Delhi News: पूनावाला ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा- AAP का मतलब घमंडी अप्राधिकृत पार्टी है
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2615024

Delhi News: पूनावाला ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा- AAP का मतलब घमंडी अप्राधिकृत पार्टी है

आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि आप का मतलब अब 'अहंकारी, अप्राधिकृत पार्टी' हो गया है.

Delhi News: पूनावाला ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा- AAP का मतलब घमंडी अप्राधिकृत पार्टी है

Delhi News: आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि आप का मतलब अब 'अहंकारी, अप्राधिकृत पार्टी' हो गया है. यह टिप्पणी आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किए जाने के बाद आई है. 

आप का मतलब अब 'घमंडी, अप्राधिकृत पार्टी' है-पूनावाला 
अपने हमले को और तीखा करते हुए पूनावाला ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अमानतुल्लाह खान ने इस तरह का गुंडा व्यवहार किया हो. उन्होंने कहा कि आप के कई विधायकों पर इसी तरह की मनमानी, वीवीआईपी अहंकार और गुंडागर्दी का आरोप है. आप का मतलब अब 'घमंडी, अप्राधिकृत पार्टी' है, अमानतुल्लाह का घमंडी बेटा, और यह पहली बार नहीं है जब अमानतुल्लाह खान के बेटे ने इस तरह के 'गुंडा' व्यवहार में लिप्त हुए हैं. उनके पिता पर खुद भी बार-बार 'गुंडा' व्यवहार करने का आरोप है. कई आप विधायकों पर भी इसी तरह की मनमानी, वीवीआईपी अहंकार और गुंडागर्दी के आरोप हैं. वे खुद को कानून, संविधान और पुलिस से ऊपर समझते हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्‍लीवालों अलर्ट! आज जाम से बचना है तो इन रूट्स पर रहें सतर्क, पढ़ें एडवाइजरी

आम आदमी पार्टी एक घमंडी आदमी पार्टी में बदल गई है.
अमानतुल्लाह खान के बेटे ने कहा कि वह एक विधायक का बेटा है और उसे आरसी की जरूरत नहीं है. इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी एक घमंडी आदमी पार्टी में बदल गई है. इससे पहले आज, भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके जैसे आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग 100 प्रतिशत अपराधी हैं.
ओखला में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे होने का दावा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है. इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि लापरवाही से गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो सकता है और यह अच्छा है कि पुलिस ने उसका वाहन जब्त कर लिया.