Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616984
photoDetails0hindi

Republic Day 2025: हर भारतीय के दिल में बसते हैं देशभक्ति के ये 5 नारे

Republic Day 2025: हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाय जाता है. इस दिन को भारते के संविधान और लोकतंत्र के लागू होने का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों मं उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है. आइए इस गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के 5 नारे याद करें.

बाल गंगाधर तिलक

1/5
बाल गंगाधर तिलक

स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, यह नारा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने दिया था. बता दें कि यह नारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक मंत्र बन गया था.

श्यामलाल गुप्त

2/5
श्यामलाल गुप्त

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, यह नारा श्यामलाल गुप्त 'पार्षद' का था. यह कानपुर के नरवल के रहने वाले थे. इस गीत को 1938 के कांग्रेस अधिवेशन में स्वीकार किया गया था. 

रवीन्द्रनाथ टैगोर

3/5
रवीन्द्रनाथ टैगोर

जन-गण-मन अधिनायक जय हे, यह नारा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का है. इस गीत को उन्होंने  1911 में लिखा था.

बंकिम चंद्र चटर्जी

4/5
बंकिम चंद्र चटर्जी

वंदे मातरम, इस गीत और नारे को बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा दिया गया है. यह गीत भारत का राष्ट्रीय गीत है.

सुभाष चंद्र बोस

5/5
सुभाष चंद्र बोस

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, यह नारा सुभाष चंद्र बोस न दिया था. यह नारा आज भी नागरिक व युवाओं के दिलों पर अंकित है.