Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद भाजपा संगठन में उन्हें बड़ी, जिम्मेदारी मिल सकती है. विधानसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं तेज हो गई है.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 10 महीने पहले ही यह पदभार संभाला था. उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. जैसे जवाहर यादव अब भाजपा संगठन में जा सकते हैं. जहां उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके अलावा वह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
उनके बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से जुड़ी बातें पहले भी सामने आ चुकी है. अब ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर वे फील्ड में सक्रिय होना चाहते हैं. ताकि लोगों के बीच ज्यादा समय रह सकें. प्रदेश की भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में भी ओएसडी के पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा वे हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Haryana Pension News: कैंसर मरीजों के लिए मनोहर सरकार का बड़ा ऐलान, हर माह मिलेगी पेंशन
2019 में चेयरमैन पद से इस्तीफे के बाद वह भाजपा के प्रचार एवं संपर्क प्रमुख का भी कार्यभार देख चुके हैं. साल 2008 से 2010 तक वह भाजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 2013 में प्रदेश प्रवक्ता के पद पर थे. चुनाव जीतने के बाद उन्हें साल 2014 में ओएसडी नियुक्त किया गया था.
(इनपुटः विजय राणा)