Kumari Sailja: 26 साल बाद सिरसा में वापसी, चार चुनावों में 34 गुणा बढ़ी संपत्ति, जानें कौन हैं कुमारी सैलजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2222908

Kumari Sailja: 26 साल बाद सिरसा में वापसी, चार चुनावों में 34 गुणा बढ़ी संपत्ति, जानें कौन हैं कुमारी सैलजा

Sirsa Lok Sabha Election: कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की ऐलान के बाद से सिरसा लोकसभा सीट की चर्चा तेज हो गई है. पार्टी ने बीते दिनों 8 उम्मीद्वारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कुमारी सैलजा की 26 साल बाद सिरसा सीट पर वापसी हुई है.

Kumari Sailja: 26 साल बाद सिरसा में वापसी, चार चुनावों में 34 गुणा बढ़ी संपत्ति, जानें कौन हैं कुमारी सैलजा

Who Is Kumari Sailja: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने हरियाणा में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बीते दिन 8 उम्मीद्वारों के नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने अंबाला आरक्षित सीट से वरुण चौधरी, सिरसा (आरक्षित) सीट से कुमारी सैलजा, रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा, हिसार से जय प्रकाश, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से रावदान सिंह और फरीदाबाद सीट से महेंद्र प्रताप को टिकट मिला है. पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर के साथ इन लोगों के नामों का ऐलान हुआ.

कुमारी सैलजा का परिचय
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की ऐलान के बाद से सिरसा लोकसभा सीट की चर्चा तेज हो गई है. इस सीट कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. एक हैं अशोक तंवर और दूसरी हैं कुमारी सैलजा. ऐसे में आइए जानते हैं कुमारी सैलजा के बारे में. 62 वर्षीय कुमारी सैलजा का जन्म 24 सितंबर 1962 को हिसार के दलबीर सिंह के घर में हुआ था. उन्होंने अपनी दिल्ली और पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर्स और स्नातकोत्तर डिग्री पूरी की.  अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुमारी सैलजा ने रानीतिक एंट्री ली. कुमारी सैलजा की 24, 05, 08,152 करोड़ की संपत्ति है. वहीं, जब साल 2004 में कुमारी सैलजा ने चुनाव लड़ा था तब उनकी संपत्ति  71 लाख रुपये थी.

पिता रह चुके हैं सिरसा से चार बार के सांसद
वहीं, कुमारी सैलजा के पिता भी राजनीतिज्ञ रहे हैं. वो सिरसा से चार बार सांसद चुने जा चुके हैं. साल 1966 में हरियाणा की गठन के बाद 1967 में हुए लोकसभा के चुनाव में वह पहली बार सिरसा से सांसद चुने गए. इसके बाद साल 1971, 1980, 1984 में भी सांसद के रूप में चुने गए.

राजनीतिक जीवन
कुमारी सैलजा ने साल 1990 में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनकर अपनी राजनीतिक सफर की शुरूआत की. इसके बाद साल 1991 में हरियाणा के सिरसा से पहली बार 10वीं लोकसभा की सदस्य चुनी गईं. इसके बाद नरसिम्हा राव की सरकार में वो केंद्रीय शिक्षा और संस्कृति राज्य मंत्री बनीं. इसके बाद जब साल 1996 में कांग्रेस हरियाणा में हार गई तो 11वीं लोकसभा में वो सदस्य चुनी गईं. इसके बाद साल 2004 में 14वीं लोकसभा में चुने जाने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सक्रिय रहने लगीं. इसके बाद साल 2014 में वो हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुनी गईं, लेकिन साल 2019 में अंबाला से हार गईं.

सिरसा सीट पर मुकाबला रोचक
कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने सिरसा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी और बीजेपी में गए अशोक तंवर को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. दिलचस्प बात यह है कि सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा और अशोक तंवर के बीच मुकाबला होगा. ये दोनों नेता कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2019 की विधानसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उनकी जगह भूपेंद्र हुड्डा को पार्टी ने चुनावी कमान सौंप दी थी.

26 साल बाद सिरसा में वापसी
कुमारी सैलजा ने साल 1991 में सिरसा से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की, लेकिन साल 1998 में इस सीट पर संसदीय चुनाव में सुशील इंदौरा से हार जाने के बाद उन्होंने अंबाला का रूख कर लिया था. अब 26 साल बाद 2024 के लोकसभा आम चुनाव में कुमारी सैलजा की सिरसा सीट पर घर वापसी हुई है.  

सिरसा में कब कौन बना सांसद
अगर सिरसा सीट की बात करें तो हरियाणा राज्य के बनने के बाद कुमारी सैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह सांसद बने. इस सीट के अब तक के सदस्यों की सूची कुछ इस प्रकार है. चौधरी दलबीर सिंह-1967, 1971, 1980 और 1984, चांदराम-1977, हेतराम-1988 और 1989, कुमारी सैलजा -1991 और 1996, सुशील इंदौरा-1998 और 1999 आत्मा सिंह गिल-2004, अशोक तंवर-2009, चरणजीत सिंह रोड़ी -2014, सुनीता दुग्गल 2019.

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news