Live Breaking News: रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से लगा बैन
Advertisement

Live Breaking News: रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से लगा बैन

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से लगा बैन
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

16 April 2024
22:27 PM

Ram Navmi: राम नवमी से पहले अयोध्या में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

21:43 PM

Delhi UPSC Topper: दिल्ली पुलिस के ASI जसबीर सिंह की बेटी रूपल राणा ने UPSC में हासिल की 26वीं

20:32 PM

हरियाणा में इन लोगों ने किया क्लियर किया एग्जाम
-हरियाणा के चरखी दादरी से तरूण पाहवा ने UPSC की परीक्षा में 231 रैंक हासिल किया है. यह सफलता इनको  चौथे प्रयास में मिली है. वहीं इन्होंने UPSC  की तैयारी MBBS के बाद की है. 
-हरियाणा के जिंद से साहिल ढिल्लों ने  UPSC परिक्षा में 729 रैंक हासिल किया है. इस समय यह मधुबन में DSP की ट्रेनिंग ले रहे हैं. 2022 में साहिल का एक्साइज टैक्स अधिकारी में चयन हुआ था.
-UPSC  की परीक्षा में गुरूग्राम की रूहानी ने 5वां स्थान हासिल किया है. इस समय रूहानी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही हैं. 

 

20:31 PM

Delhi DU Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे CYSS छात्र संगठन 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ CYSS (Chhatra Yuva Sangharsh Samiti) छात्र संगठन सड़कों पर उतरे. CYSS छात्र संगठन द्वारा मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में मशाल मार्च निकल गया. बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए नेता और छात्र  एकजुट हुए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि अगर इसी तरीके से यूथ सड़कों पर उतरा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. वहीं मशाल मार्च के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई, जिसमें पुलिस ने कुछ छात्रों को डिटेन किया. 

 

20:21 PM
Sonipat News: पंचायती राज की क्लर्क निशा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार 
पंचायती राज की क्लर्क निशा को 39000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है..आरोपी निशा ने पंचायती राज के तहत विकास कार्यों के पैसे रिलीज करने के नाम पर 3.5% कमीशन की डिमांड की थी. ठेकेदार विकास की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निशा को गिरफ्तार कर लिया है. निशा को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
20:08 PM

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में किया रोड शो

19:49 PM

Atishi News: जल बोर्ड का काम रोकने के लिए LG जिम्मेदार, अफसरों को LG ने दिया बढ़ावा 
LG के पत्र पर जल मंत्री आतिशी का LG को जवाब. जल बोर्ड का काम रोकने के लिए LG जिम्मेदार, काम रोकने वाले अफसरों को LG ने बढ़ावा दिया. बार-बार बोलने के बाद भी एलजी अफसरों पर कोई एक्शन नहीं लेते. 

19:00 PM

Randeep Surjewala पर प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
चुनाव आयोग ने हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया. 

18:53 PM

Noida UPSC: नोएडा की वर्धा खान ने यूपीएससी में हासिल किया 18वां रैंक 

17:38 PM

Lok Sabha Election 2024: हिसार से बृजेंद्र सिंह ही होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, चौधरी बीरेंद्र सिंह ने किया साफ

कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने साफ किया वह चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा हिसार से बृजेंद्र सिंह ही होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार.

17:07 PM

Haryana JJP Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

- सिरसा से पूर्व विधायक रमेश खटक
- हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला
- जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह
- गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया 
- फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा लड़ेंगे चुनाव

16:33 PM

EVM पर SC में अगली सुनवाई गुरुवार ,18 अप्रैल को भी जारी रहेगी.

 

16:26 PM

AAP Star Campaigner: गुजरात स्टार प्रचारक लिस्ट में अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी की भी नाम शामिल 
AAP ने जारी की गुजरात स्टार प्रचारक की लिस्ट. लिस्ट में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल. सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का भी लिस्ट में शामिल है. 

16:01 PM

DU Students Protest: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में DU के छात्र करेंगे प्रदर्शन, 6 बजे निकालेंगे मार्च 

15:36 PM

UPSC Topper: टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने  वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की 
टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) किया है. 

 

15:09 PM

UPSC Result: दिल्ली की सृष्टि डबास ने UPSC में हासिल किया छठा रैंक, टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल 

14:51 PM
Arvind Kejriwal: शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग के लिए सीएम केजरीवाल ने किया कोर्ट का रुख
आबकारी नीति मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग करते हुए कोर्ट का रुख किया है. कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ED से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को 2 बजे होगी. 

Trending news