Delhi-NCR Haryana Live Update: तुगलकाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने किया 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का उद्घाटन
Advertisement

Delhi-NCR Haryana Live Update: तुगलकाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने किया 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का उद्घाटन

Waste To Energy Plant: राजधानी में एकत्रित कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने तुगलकाबाद में 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का उद्घाटन किया.

Delhi-NCR Haryana Live Update: तुगलकाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने किया 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' का उद्घाटन
LIVE Blog

Delhi-NCR Haryana Live Update: दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान LG विनय सक्सेना भी मौजूद रहेंगे. इस प्लांट में कूड़े से बिजली और खाद बनाई जाएगी. 

20 October 2022
15:31 PM

विजय नायर को किया दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी विजय नायर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ाई. CBI ने विजय नायर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की. CBI ने कहा कि मामले में कुछ और गवाहों के बयान को दर्ज किया गया है.

 

10:54 AM

सोनीपत जिले के 314 गांवों में होंगे सरपंच और पंच के चुनाव
सोनीपत जिले में कुल 314 गांवों के ग्रामीण मतदाता मतदान करेंगे. 6 विधान सभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 70 हजार 76 हजार पुरुष मतदाता, 4 लाख 18 हजार 730 महिला मतदाता, सोनीपत जिले में 318 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का चुनाव होगा. अब की बार 50% महिला ग्राम पंचायतों की सरपंच चुनी जाएंगी. 9 नवंबर को जिला परिषद पंचायत समिति के चुनाव होंगे. 12 नवंबर को सरपंच और पंच का चुनाव होगा. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

08:37 AM

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ बदमाश
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं. कस्बा सूरजपुर में घर से लाखों रुपये की चोरी हुई थी. घर के सभी सदस्य शादी समरोह कार्यक्रम में गए थे. देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर चोरों ने हाथ साफ किया. घर में रखे कीमती आभूषण और नगदी ले बदमाश फरार हुए. घटना की वारदात लगे पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. सूचना पाकर थाना सूरजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की.

Trending news