Delhi News: ढांसा बॉर्डर से हरियाणा के इस जिले तक महिलाओं के फ्री बस सेवा शुरू, नहीं लेनी पड़ेगी टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2517522

Delhi News: ढांसा बॉर्डर से हरियाणा के इस जिले तक महिलाओं के फ्री बस सेवा शुरू, नहीं लेनी पड़ेगी टिकट

Delhi Free Bus Service: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ढांसा बॉर्डर से झज्जर की डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान इन बसों में ढांसा बॉर्डर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर तक सफर किया. 

Delhi News: ढांसा बॉर्डर से हरियाणा के इस जिले तक महिलाओं के फ्री बस सेवा शुरू, नहीं लेनी पड़ेगी टिकट

Delhi News: दिल्ली सरकार ने ढांसा बॉर्डर के मेट्रो स्टेशन से झज्जर के लिए डीटीसी बस की शुरुआत की है. शनिवार को ढांसा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से चली डीटीसी बस झज्जर पहुंची. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ढांसा बॉर्डर से झज्जर की डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोगों ने इन बसों में सफर भी किया. शनिवार को ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर इन बसों का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया. इस दौरान इन बसों में ढांसा बॉर्डर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर तक सफर किया. डीटीसी बसों को फूलों से सजाकर ढांसा बॉर्डर से झज्जर तक लाया गया. झज्जर के बस अड्डा परिसर में पहुंचने पर इन बसों के ड्राईवर, कंडक्टर और सिक्योरिटी गार्ड का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. 

ढांसा बॉर्डर से झज्जर तक महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा 
ढांसा बॉर्डर से झज्जर के चली इन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सुविधा रहेगी. उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पडे़गा. मौजूदा समय में इन रूटों पर चार बसों को चलाया गया है, लेकिन समय के साथ इन बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. इन डीटीसी बसों की शुरुआत शुक्रवार को होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से शुक्रवार को इन बसों को शुरू नहीं किया गया. वहीं शनिवार को इन बसों की शुरुआत हो चुकी है. रविवार से यह बसें अपने निर्धारित समय अनुसार ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर चलेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi में पहले ऑल-वुमन बस डिपो की हुई शुरुआत, इन पदों पर रहेंगी महिला कर्मचारी

मार्शल के साथ सीसीटीवी सुविधा भी उपलब्ध
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव रणबीर गुलिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने ढांसा बॉर्डर से झज्जर तक डीटीसी बसें चलाकर दुर्लभ यात्रा को सुलभ बनाया है. इन बसों के चलने से पूरे जिले के कनेक्टिविटी मिलेगी. इन रूटों पर चार डीटीसी बसें चलेगी और सभी बसें एक चक्कर ढांसा बॉर्डर से झज्जर और झज्जर से ढांसा बॉर्डर का लगाएगी. अगर इन रूटों पर अन्य और बसों की मांग रहेगी तो उनको भी पूरा किया जाएगा. इन बसों में महिलाओं को अधिक सुरक्षा मिलेगी. इसमें मार्शल के साथ सीसीटीवी सुविधा भी उपलब्ध है. 

Input: सुमित कुमार