Delhi NCR Haryana Live: के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लगाई सीबीआई और ईडी को फटकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2401826

Delhi NCR Haryana Live: के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लगाई सीबीआई और ईडी को फटकार

Delhi Excise Policy Case: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीआरएस नेता के. कविता कविता को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जमानत का आदेश देते हुए कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को फटाकर लगाई है और उनकी जांच के तरीके पर भी सवाल उठाए. तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखरी की बेटी के कविता 14 मार्च से ही पुलिस की हिरासत में है.

 

Delhi NCR Haryana Live: के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लगाई सीबीआई और ईडी को फटकार
LIVE Blog

Delhi Excise Policy Case: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीआरएस नेता के. कविता कविता को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जमानत का आदेश देते हुए कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को फटाकर लगाई है और उनकी जांच के तरीके पर भी सवाल उठाए. तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखरी की बेटी के कविता 14 मार्च से ही पुलिस की हिरासत में है.

 

27 August 2024
13:50 PM

Delhi: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष KTR सुप्रीम कोर्ट से बाहर निकले.
सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में BRS नेता के कविता को जमानत दे दी। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया, जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

 

13:05 PM

Delhi: AAP  नेता मनीष सिसोदिया ने कहा देश में होनी चाहिए जातीय जनगणना'

 

12:36 PM

Delhi: दिल्ली से मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस,आशा किरण सेंटर में 14 लोगों की मौत हुई थी

 

 

12:08 PM

Delhi: गैरकानूनी ई-रिक्शा होंगे स्क्रैप

 

11:45 AM

BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद मामले में 8 दिसंबर 2024 तक स्थगित कर की सुनवाई
BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 दिसंबर 2024 तक स्थगित कर दी है. कोर्ट ने अप्रैल में BBC को उसके UK के पते पर नया समन जारी किया था. यह मामला डॉक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" पर प्रतिबंध से जुड़ा है.

 

11:13 AM

JJP और ASP(कांशीराम) की संयुक्त PC आज 

दुष्यंत चौटाला और चन्द्रशेखर रावण करेंगे PC

10:38 AM

Zee News Conclave LIVE: 'AAP' के 'मन' की बात... मनीष सिसोदिया

 

10:07 AM

Delhi: भगवान श्रीकृष्ण जीवन जीने का आदर्श रहे हैं.
द्वारका के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जीवन जीने का आदर्श रहे हैं. भगवान कृष्ण का जीवन हमें जीवन में निर्णय लेना सिखाता है. यह कार्यक्रम (कृष्ण जन्माष्टमी) द्वारका में बहुत भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. सभी को मैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुमकामनाएं देती हूं.."

 

09:14 AM

Delhi Crime: पुलिस ने चार लुटेरों को मुठभेड़ को दौरान किया गिरफ्तार 
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और लुटेरों के मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. लुटेरों ने दो दिन पहले ही हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बादमाशों के पास से 1 लाख रुपये, ब्रेजा कार, अवैध हथियार बरामद किए है.

 

08:27 AM

Delhi Crime: मयूर विहार के स्टारसिटी मॉल में हुई फायरिंग
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में देर रात एक नाइट क्लब में हुई गोली लगने से एक युवक घायल गया है. यह वारदात मयूर विहार के स्टारसिटी मॉल के ब्लैक मिरर नाम के क्लब में हुई. जहां बताया जा रहा है की गोली एक युवक के पेट को छूकर निकल जिससे वह घायल हो गया. 

 

08:06 AM

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर 

 

02:43 AM

Delhi: गौरव भाटिया ने ममता बनर्जी को बताया तानाशाह

कोलकाता के RG कर अस्पताल रेप-मर्डर मामले पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी हैं. सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है.

Trending news