Haryana News: हरियाणा के करनाल से एक मामला सामने आया है, जहां दो स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यहां पर देह व्यापार चलने की पुलिस के सूचना मिली थी. यहां तक युवक-युवतियों पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी
Trending Photos
Karnal News: करनाल के लघु सचिवालय के पास बने दो स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम को इन सेंटरों पर छापेमारी कर दी. सुपर मॉल में पुलिस की मौजूदगी से हड़कंप मच गया. वहां पर मौजूद युवक-युवतियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते हुए इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि यह स्पा सेंटर देह व्यापार का धंधा चलाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे. इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
क्या है पूरा मामला?
DSP नायब सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई, जिसमें 10 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर संचालक लगातार परिचितों से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी की बात नहीं मानी और बिना किसी दबाव के कार्रवाई की. यह पहली बार नहीं था जब पुलिस ने इन सेंटरों पर छापेमारी की हो. इससे पहले भी करीब चार-पांच बार पुलिस ने स्पा सेंटर में कार्रवाई की थी, लेकिन हर बार गिरफ्तारी के बाद भी देह व्यापार का काम फिर से शुरू हो जाता था.
ये भी पढ़ें- Haryana में इस दिन बारिश के बाद मिलेगी ठंड से राहत, जानें अगले 7 दिन का वेदर अपडेट
पुलिस ने किया रिकॉर्ड जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के रिकॉर्ड को भी जब्त कर लिया. इसके अलावा, यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर में खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस की सख्त कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ कि करनाल में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.
Input-: KAMARJEET SINGH