Jind News: इन गांवों के लोगों को सरकारी काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा 25KM दूर, नरवाना उपमंडल में शामिल हुए गांव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2335245

Jind News: इन गांवों के लोगों को सरकारी काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा 25KM दूर, नरवाना उपमंडल में शामिल हुए गांव

Jind Hindi News: जींद जिले के गांव सुंदरपुरा और बडनपुर को 7 साल बाद फिर से उचाना तहसील से नरवाना उपमंडल में शामिल किया गया है, जिससे लोगों काफी खुश है. लोगों का कहना है कि तीन में 1 मांग पूरी हो गई है. अब 2 की मांग जारी है. 

Jind News: इन गांवों के लोगों को सरकारी काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा 25KM दूर, नरवाना उपमंडल में शामिल हुए गांव

Jind News: जींद जिले के गांव सुंदरपुरा और बडनपुर को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्री मंडल की बैठक में उचाना तहसील से नरवाना उपमंडल में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सीएम के इस फैसले के बाद ग्रमीणों ने इकट्ठे होकर हरियाणा सरकार व ग्रामीण एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. 

सुंदरपुरा गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और ज़ी मीडिया का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने सरकारी कार्य करवाने के लिए 25 किलोमीटर दूर उचाना नहीं जाना पड़ेगा. उनका काम नरवाना उपमंडल में ही हो जाएगा, जिसके बाद उनके समय व पैसे दोनों की बचत होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: लाजपत नगर में दो गुटों के बीच फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

गौरतलब है कि 2017 में उचाना उपमंडल बनने के बाद सुंदपुरा गांव को नरवाना से निकालकर उचाना तहसील में शामिल किया गया था. उचाना में गांव होने के कारण लोगों को 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जबकि नरवाना 4 किलोमीटर की दूरी पर है. विरोध के चलते ग्रामीणों लोकसभा चुनाव का पूर्णतय बहिष्कार कर चेतावनी दी थी कि जल्द ही सुंदपुरा गांव को उचाना से निकालकर नरवाना में शामिल नहीं किया गया तो विधानसभा चुनाव में भी बहिष्कार जारी रहेगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी में मंत्रिमंडल की बैठक में उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिससे सुंदरपुरा के लोगों में खुशी का माहौल है.

गांव के लोगों ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री का आभार जताने जाएंगे और विधानसभा चुनाव में पूर्णतया मतदान करेंगे और सरकार के पक्ष में वोट करेंगे. ग्रामीणों ने कहा हमारी 3 मांगे थी, जिसमें से मुख्य मांग पूरी कर दी गई है. बाकी 2 मांगे भी पूरी करने की मांग की है. 

Input: Gulshan Kumar