Nabhi me Tail lagane ke Fayde: सोते समय नाभि में सरसों का तेल डालने से मिलते हैं ये फायदे, जानें...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1737967

Nabhi me Tail lagane ke Fayde: सोते समय नाभि में सरसों का तेल डालने से मिलते हैं ये फायदे, जानें...

Nabhi me Tail lagane ke Fayde: नाभि में तेल लगाने के फायदों के बारे में तो आपने सुना होगा. नाभि शरीर का केंद्र बिंदु होता है. रोजाना रात के समय नाभि में सोने से पहले अगर दो बूंद तेल की डाले तो सेहत कोई कई लाभ मिलते हैं. तो चलिए आज जानते हैं कि नाभि में तेल डालने से क्या फायदे मिलते हैं.

Nabhi me Tail lagane ke Fayde:  सोते समय नाभि में सरसों का तेल डालने से मिलते हैं ये फायदे, जानें...

Nabhi me Tail lagane ke Fayde: अक्सर हमने अपने दादी-नानी से नाभि में तेल लगाने के फायदों के बारे में सुना होगा और जब छोटे थे तो रात सोते समय हमारी नाभि में 2-3 बूंदे सरसों का तेल डाल दिया करती थी और कहती थी कि इससे होंठ नहीं फटते. यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि नाभि शरीर का केंद्र बिंदु होता है. रोजाना रात के समय नाभि में सोने से पहले अगर दो बूंद तेल की डाले तो सेहत कोई कई लाभ मिलते हैं. तो चलिए आज जानते हैं कि नाभि में तेल डालने से क्या फायदे मिलते हैं.

1. नाभि में सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते और ये हमेशा नर्म और गुलाबी रहते हैं.

 2. नाभि में सरसों का तेल लगाने से आंखों की जलन, खुजली और सूखापन ठीक रहता है.

3. नाभि में सरसों का तेल लगाने से शरीर में सूजन नहीं होती.

4. नाभि में सरसों का तेल लगाने से घुटने का दर्द हमेशा ठीक रहता है.

5. नाभि में सरसों का तेल लगाने से चेहरे की रंगत बढ़ती है.

ये भी पढ़ेंः Bra at Night: रात को सोते वक्त क्यों नहीं पहननी चाहिए Bra? जानें इस फायदे ओर नुकसान

6. नाभि में सरसों का तेल लगाने से चेहरे से पिंपल्स और दाग-धब्बे साफ होते हैं.

7. नाभि में सरसों का तेल लगाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.

8. नाभि में बादाम का तेल लगाने से त्वचा की रंगत साफ होती है.

9. नाभि में सरसों का तेल लगाने से पेट के दर्द में आराम मिलता है.

10. नाभि में सरसों का तेल लगाने से फूड पॉइजनिंग, दस्त, मतली से राहत मिलती है.  

ये भी पढ़ेंः Health Benefits: सुबह खाली पेट किशमिश खाने से मिलते हैं ये बड़े फायदे, जानें इसके 5 लाभ

11. नाभि में तेल लगाने से मुहांसों से हमेशा के लिए राहत मिलती है.

12. नाभि में नीम का तेल लगाने से चेहरे के कील-मुहांसे दूर होते हैं.  

 13. नाभि हमारी प्रजनन तंत्र से जुड़ी हुई होती है. नाभि में तेल लगाने से प्रजनन क्षमता विकसित होती है.  

 14. नाभि में नारियल का तेल या ऑलिव आइल लगाने से महिलाओं के हार्मोन संतुलित होते हैं और गर्भधारण की संभावना बढ़ती है.