Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच जानते हैं कि राजनधानी की 70 सीटों में कौन सी सीट सबसे बड़ी और कौन सी सबसे छोटी हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को मतदान होने हैं. वहीं 8 फरवरी को मतगणना होगी और नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
Delhi Goverment: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, ऐसे में पार्टी सत्ता बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में आने के प्रयास में जुटी है. इसके अलावाॉ बीजेपी भी 26 साल बाद अपनी सरकार बनाने की कोशिश में है.
Delhi Total Voters: दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में 3,22,922 मतदाता बढ़ गए. वहीं इससे पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले पांच साल में करीब सात लाख 38 हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं. लोकसभा चुनाव की तुलना में दिल्ली में वोटरर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई. तो वहीं कुछ विधानसभाओं में वोटरों की संख्या में गिरावट भी आई. दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान 4,01,322 से वोटरों की संख्या 4,20,157 हो गई है.
Delhi Smallest Assembly Seat: दिल्ली में क्षेत्रफल के आधार पर बल्लीमारान सबसे छोटी सीट है. वहीं वोटरों की तुलना में दिल्ली कैंट सबसे छोटी सीट है. दिल्ली कैंट में वोटरों की संख्या 78,893 है.
Delhi Biggest Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन आयोग के वोटरों के लिहाज से सबसे बड़ी विधानसभा सीट विकासपुरी है और जिसमें 4,62,184 वोटर्स हैं.