Delhi News: मरीज को लौटाया तो डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी
Advertisement

Delhi News: मरीज को लौटाया तो डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली में अगर कोई भी सरकारी डॉक्टर मरीज को वापस लौटाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लिए सीएम केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वहीं प्रस्ताव को अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

 

Delhi News: मरीज को लौटाया तो डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा सहायता प्रदान करने से कथित तौर पर ‘मना’ करने के कारण हुई मौत के कुछ दिनों बाद चार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें: Delhi MCD News: दिल्ली के कार्यों को रोकने के लिए BJP की तानाशाही, निगम सचिव को कमरे में बनाया बंधक- मुकेश गोयल

 

सोमवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार प्रस्ताव को अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि 47 वर्षीय प्रमोद को नशे की हालत में 21 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो तीन जनवरी को चलती पुलिस वैन से कूदने के कारण घायल हो गया था. सोमवार को जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने उन चार चिकित्सकों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करने के दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिन्होंने मरीज को चिकित्सा सहायता से इनकार कर दिया था.

स्वास्थ्य विभाग ने गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के एक चिकित्सक और लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक को बर्खास्त करने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही इन अस्पतालों के दो और चिकित्सकों को निलंबित करने की भी मांग की गई.

Trending news