Trending Photos
Karnal Crime News: करनाल में एक बार फिर से मां की ममता शर्मसार हुई. जिले की नई अनाज मंडी गेट पर 5 से 6 महीने की बच्ची का भ्रूण अखबार में लिपटा हुआ मिला. सब्जी मंडी में रोजाना की तरह सब्जी लेने पहुंचे लोगों ने भ्रूण की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची. पुलिस ने भ्रूण जो कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कल ही बेटियों बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने भ्रूण को सब्जी मंडी के गेट से उठाकर कब्जे में लिया. वहां मौजूद लोगों ने कहा जिनके पास बच्ची नहीं है, उनसे पूछ कर देखो उनका क्या हाल है. लोग बच्चों के लिए कहां-कहां मन्नत मांगते और माथा टेकते हैं, तब जाकर उन्हें बच्चा पैदा होता है. वहीं कुछ ऐसे लोग हैं, जो बच्चे को पैदा करके ऐसे फेंक देते हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana News: किसान यूनियन की बैठक, 14 फरवरी को MSP गारंटी कानून पर होगी अहम चर्चा
सब्जी मंडी पर मौजूद लोगों ने कहा कोई व्यक्ति सुबह के समय बाइक पर आकर यहां गेट पर लड़की को आकर फेंक कर चला गया था. बेटियों की पूजा करते हैं, लेकिन कुछ लोग इस तरह से बेटियों को फेंक देते हैं कि जो गलत है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद राजेश नाम के पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि नई अनाज मंडी गेट पर 5 से 6 महीने का कोई बच्चे भ्रूण पड़ा हुआ है. यहां मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर पता किया जा रहा है. आपकी यह बच्चा किसका है और बच्ची का भ्रूण है. अखबार में लिपटा हुआ था. भ्रूण फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।
Input: KAMARJEET SINGH