गुरुग्राम में बस से कुचला छात्रा का पैर, इलाज के बदले सड़कों पर फिरता रहा चालक, बच्चे की हालत गंभीर
Advertisement

गुरुग्राम में बस से कुचला छात्रा का पैर, इलाज के बदले सड़कों पर फिरता रहा चालक, बच्चे की हालत गंभीर

7वीं क्लास का सुसमन गर्ग को इस दुर्घटना में इतनी गंभीर चोट आई कि उसको आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्र के पैर में गंभीर चोंटे आई है जिससे उसे आईसीयू में इलाज दिया जा रहा है. 

गुरुग्राम में बस से कुचला छात्रा का पैर, इलाज के बदले सड़कों पर फिरता रहा चालक, बच्चे की हालत गंभीर

गुरुग्रामः गुरुग्राम के सेक्टर- 91 में एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 7वीं कक्षा के छात्र पर स्कूल बस का पिछला टायर पैर पर चढ़ गया. घायल अवस्था में स्कूल बस चालक बच्चे को बस में बिठाकर 1 किलोमीटर तक चलता रहा, जिसके बाद इसकी जानकारी परिजन को लगी तो परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया.

7वीं क्लास का सुसमन गर्ग को इस दुर्घटना में इतनी गंभीर चोट आई कि उसको आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्र के पैर में गंभीर चोंटे आई है जिससे उसे आईसीयू में इलाज दिया जा रहा है. पाथ फाइंडर ग्लोबल स्कूल बस के इस चालक की कई बार शिकायत परिजन पहले भी कर चुके हैं. लेकिन, स्कूल बस के चालक की यह लापरवाही आज एक मासूम की जान पर बन आई है, जो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में लड़ाई लड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः सूटकेस में मिला महिला का शव, मुंह पर टेप और हाथ-पैर बंधे मिले

आपको बता दें कि सेक्टर- 10 पुलिस स्टेशन में परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी बस ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बस ड्राइवर को छोड़ दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यहां यही उठता है कि आखिरकार बार-बार दावे करने के बाद स्कूल बच्चों के अंदर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो रही है.

(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)

Trending news