Gurugram: Operation 'आक्रमण-5' में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में 314 अपराधी, रेड में अवैध चीजे हुईं बरामद
Advertisement

Gurugram: Operation 'आक्रमण-5' में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में 314 अपराधी, रेड में अवैध चीजे हुईं बरामद

Haryana Police Operation Akraman: ऑपरेशन आक्रमण-5 के अन्तर्गत गुरुग्राम पुलिस ने प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए की बड़ी उपलब्धियां हासिल की, जिसमें कुल 314 आरोपियों/ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

Gurugram: Operation 'आक्रमण-5' में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में 314 अपराधी, रेड में अवैध चीजे हुईं बरामद

गुरुग्राम: आज यानी 26 मार्च को अपराधों की रोकथाम और आरोपियों को काबू करने के लिए हरियाणा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान 'आक्रमण-5' के तहत गुरुग्राम पुलिस के सभी DCsP और सभी ACsP के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस की कुल 217 विशेष टीमों का गठन हुआ. जिनमें कुल 933 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर रेड करके प्रभावी तरीके से कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित सफलताएं हासिल की.

- इस अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 314 आरोपियों/ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए भारतीय दंड संहिता और विशेष/ स्थानीय अधिनियमों के तहत कुल 87 अभियोग अंकित किए गए.

- अवैध हथियार रखने वाले कुल 17 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ संबंधित थानों में कुल 16 अभियोग अंकित किए गए और इनके कब्जे से कुल 16 देशी कट्टा/पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

- अवैध शराब रखने/ बेचने वाले कुल 47 आरोपियों से देशी शराब की 2516.25 बोतलें,अंग्रेजी शराब की 39 बोतलें और  373 बियर बरामद की गई.  

ये भी पढ़ें: Haryana: BJP, JJP, INLD, AAP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 3 पूर्व विधायक समेत 56 नेता

 

- नशीले/मादक पदार्थ रखने/ बेचने वाले 11 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ कुल 11 अभियोग अंकित किए गए, जिनके कब्जे से कुल 5 किलो 73 ग्राम गांजा बरामद किया.

- सरेआम रुपये लगाकर जुआ खेलने/ खिलाने वाले 13 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कुल 9 अभियोग अंकित किए गए, जिनके कब्जे से कुल 16910 रुपये बरामद किए.

-विभिन्न अपराधिक मामलों में माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने और निश्चित समय पर अदालत में पेश न होने पर माननीय अदालत द्वारा भगोड़े/ उद्धघोषित/ जमनोत्तर अपराधी  घोषित किए हुए. कुल 67 उद्धघोषित/ भगोड़े/ जमनोत्तर अपराधियों (पी.ओ./बेल जम्पर्स) को गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.

इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 1 ईनामी बदमाश, हत्या के मामलों में वांछित 1, हत्या के प्रयास में वांछित 1, अपहरण के मामले में वांछित 3, महिला विरुद्ध अपराधों में वांछित 3 और पोक्सो के मामलों में वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 1 मामले में 2 लाख रुपयों की नगदी भी बरामद की गई है. इनके अतिरिक्त इस अभियान के दौरान पुराने मामलों में कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा 9 दुपहिया वाहन, 8 फोरव्हीलर वाहन, 1 CNG ऑटो रिक्शा, 4 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 7 डण्डे, 1 चाकू, 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 गाय और 1 बछड़ा बरामद किए गए है.

Input: देवेंद्र भारद्वाज 

Trending news