FASTag KYC करने का आखिरी मौका आज, 1 मार्च से हो सकते हैं डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट
Advertisement

FASTag KYC करने का आखिरी मौका आज, 1 मार्च से हो सकते हैं डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट

Fastag KYC Deadline Feb 29: 29 फरवरी फास्टैग की केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अब तक  KYC नहीं कराई है तो आपके पास केवल कुछ घंटों का समय है. 1 मार्च बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे.

FASTag KYC करने का आखिरी मौका आज, 1 मार्च से हो सकते हैं डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट

Fastag KYC Deadline Feb 29: गाड़ियों में फास्टैग (Fastag) लगवाना अनिवार्य है. अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं है तो आप टोल टैक्स पर दोगुना टैक्स देना होगा. लेकिन अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग लगा है तो भी ये खबर आपके काम की है. 29 फरवरी यानी आज फास्टैग की केवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अब तक  KYC नहीं कराई है तो आपके पास केवल कुछ घंटों का समय है. 1 मार्च बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे.

फास्टैग (Fastag) क्या है?
टोल प्लाजा पर वाहनों की बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा फास्टैग की शुरुआत की गई है, जो एक इलेक्ट्रानिक टोल सिस्टम है. फास्टैग एक स्टीकर की तरह होता है, जिसे आपकी गाड़ी की आगे की स्क्रीन में लगाया जाता है. टोल प्लाजा आते ही फास्टैग को स्कैनर स्कैन कर लेता है और टोल का भुगतान हो जाता है. इससे टोल प्लाजा पर लगने वाला समय बेहद कम हो जाता है और वहां पर वाहनों की भीड़ नहीं लगती. फास्टैग को साल 2014 में लागू किया गया था. शुरुआती सालों में इसका इस्तेमाल केवल मुंबई और अहमदाबाद के बीच होता था. बाद में इसका इस्तेमाल देशभर मे शुरू कर दिया गया. 

One Vehicle, One FASTag
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए NHAI ने One Vehicle, One FASTag पहल शुरू की है, जिसके तहत फास्टैग की केवाईसी कराना अनिवार्य है. इससे पहले फास्टैग KYC के लिए 31 जनवरी की तारीख तय की गई थी, जिसे 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया. 

फास्टैग KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 
-व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
-ड्राइविंग लाइसेंस
-आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट)
- एड्रेस प्रूफ
-एक पासपोर्ट साइज फोटो

फास्टैग KYC कराने की प्रोसेस
- सबसे पहले  fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जाएं. अगर आपका फास्टैग किसी बैंक की ओर से जारी किया गया है तो उसी बैंक के पोर्टल पर जाकर आपको KYC करना होगा. 
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें. 
- 'माई प्रोफाइल' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
- इसके बाद 'केवाईसी' पर क्लिक कर अपना स्टेटस चेक करें.
- अगर आपका फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है तो जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट अटैच करें. 
- Submit पर क्लिक करें, इसी के साथ आपकी KYC प्रोसेस पूरी हो जाएगी.

ऑफलाइन KYC कराने की प्रोसेस
उस बैंक में जाएं, जहां से आपने फास्टैग लगवाया है. 
बैंक से KYC फॉर्म लेकर, उसमें पूछा गई सभी जानकारी भरें. 
फॉर्म को बैंक में जमाकर दें. 
KYC अपडेट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा. 

Trending news