Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से परेशान लोग, हवा में भी घूलने वाला है प्रदूषण का जहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2455460

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से परेशान लोग, हवा में भी घूलने वाला है प्रदूषण का जहर

Weather: दिल्ली में बुधवार को मौसम साफ रहने वाला है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं एनसीआर के शहरों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 2 और 3 अक्टूबर साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से परेशान लोग, हवा में भी घूलने वाला है प्रदूषण का जहर

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है, जिस कारण फिर से तापमान बढ़ने लगा है. बीते मंगलवार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के लोग अभी भी गर्मी का मार झेल रहे हैं. आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं है. तेज धूप का सिलसिला लगातार जारी रहने वाले है. वहीं दिल्ली की हवा की बात करें तो दिल्ली की हवा में फिर से प्रदूषण का जहर घुलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर से राजधानी की हवा बिगड़ने की भविष्यवाणी की है.

दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम
आज दिल्ली का मौसम साफ रहने वाला है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं एनसीआर के शहरों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 2 और 3 अक्टूबर साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 4 से 7 अक्टूबर तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:  Delhi में वापसी के लिए BJP ने की खास बैठक, AAP को मात देने के लिए बनाई ये रणनीति

फिर से बिगड़ेगी दिल्ली की हवा
दिल्ली में एक बार फिर से हवा बिगड़ने वाली है. सर्दियां आने से पहले राजधानी की हवा में प्रदूषण बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 3 अक्टूबर से खराब होने का अनुमान है. हालांकि पिछले हफ्ते ही एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. वहीं इस दौरान वायु की गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी 204 तक पहुंच गया था, लेकिन एक बार फिर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक्यूआई 150 से 230 तक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है, जो कि खराब स्तर में आती है. सर्दियों में दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदर्शन से निपटने के लिए ग्रीन वॉर रूप स्थापित किया है. वहीं दिल्ली में पर्यावरण इंजीनियरों और विशेषज्ञों की 8 सदस्यीय टीम प्रदूषण पर बारीकी से नजर रखेगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!