Delhi Crime: 60 लाख की सुपारी ले जा रहा ट्रक चोरी, दिल्ली और झज्जर से 5 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2597031

Delhi Crime: 60 लाख की सुपारी ले जा रहा ट्रक चोरी, दिल्ली और झज्जर से 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ट्रक से 60 लाख रुपये की 430 बोरी सुपारी चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारी ने दी.  7,630 किलोग्राम की 109 सुपारी की बोरी बरामद शिकायतकर्ता राहुल वर्मा ने नरेला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी.

Delhi Crime: 60 लाख की सुपारी ले जा रहा ट्रक चोरी, दिल्ली और झज्जर से 5 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक ट्रक से 60 लाख रुपये की 430 बोरी सुपारी चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधिकारी ने दी.

 7,630 किलोग्राम की 109 सुपारी की बोरी बरामद
शिकायतकर्ता राहुल वर्मा ने नरेला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने केहरी आसरा, झज्जर और ब्रह्मपुरी में छापेमारी की. 8 जनवरी को दो संदिग्ध, हार्श और अंकित, जो दोनों 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कुल 7,630 किलोग्राम की 109 बोरी सुपारी बरामद की है. 

4,800 किलोग्राम की 38 बोरी के साथ 3 लोग गिरफ्तार
10 जनवरी को एक और छापेमारी में तीन लोगों, अमित कुमार (44), सुनील कुमार (51) और मोहम्मद कल्लू कुरैशी (56) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 38 बोरी सुपारी, जिसका वजन 4,800 किलोग्राम था, उसे बरामद किया गया.  यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता को दर्शाती है. 

ये भी पढ़ें: Encounter News: हिसार पुलिस ने दो अपराधियों का एनकाउंटर कर किया गिरफ्तार

वहीं हरियाणा के जिले हिसार में पुलिस ने शनिवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो एक व्यक्ति की हत्या में शामिल थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी अजय उर्फ अमन और हिसार के पेटवाड़ निवासी राहुल के रूप में हुई है. 

अधिकारियों के अनुसार, अजय और राहुल ने चार जनवरी को भैणी अमीरपुर गांव के निवासी साहिल की हत्या की थी. इसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. अंततः पुलिस ने गोकुल धाम गेट नंबर एक के पास आरोपियों को रोकने में सफलता हासिल की.