Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2597404
photoDetails0hindi

Winter Rainfall Benefits: सर्दियों की बारिश से किसानों को क्यों होता है फायदा

Winter Rainfall Benefits for Crops: सर्दियों में किसान रबी फसलों की खेती करते हैं. इन फसलों के लिए 15 से 25 डिग्री का तापमान लाभाकारी होता है. सर्दियों की पहली बर्फबारी और शीतकालीन बारिश रबी फसलों के लिए बेहद लाभदायक होती है. आइए जानते हैं कैसे

Winter Rainfall Benefits

1/5
Winter Rainfall Benefits

Winter Rainfall Benefits: बारिश से मिट्टी में पोषक तत्व घुल जाते हैं, जिससे फसलों को ये तत्व मिलते हैं और उनकी बढ़ोतरी होती है. इसके साथ ही बारिश से किसानों को खेतों में पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती. 

 

Winter Rainfall Benefits Rabi Crops

2/5
Winter Rainfall Benefits Rabi Crops

Winter Rainfall Benefits Rabi Crops: बारिश से रबी की फसलों को फायदा होता है. रबी की फसलें अक्टूबर से दिसंबर के बीच बोई जाती हैं और वसंत ऋतु में काटी जाती हैं. 

 

Winter Snowfall Benefits

3/5
Winter Snowfall Benefits

Winter Snowfall Benefits: बर्फबारी से मिट्टी में नमी आती है, जिससे फसलों को उगने में मदद मिलती है. बर्फ की पतली चादर फसलों को ठंड और ठंडी हवा से बचाती है. 

 

Snowfall Benefits To Crops

4/5
Snowfall Benefits To Crops

Snowfall Benefits To Crops: बर्फबारी से सरसों और आलू की फसल को फायदा होता है. गाजर को भी ठंड पसंद होती है, इसलिए बर्फबारी गाजर की फसल के लिए अच्छी होती है. हालांकि, ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान भी हो सकता है. 

 

Winter Rain to Wheat Crop

5/5
Winter Rain to Wheat Crop

Winter Rain to Wheat Crop: सर्दियों में बारिश से गेंहू की फसल को काफी फायदा मिलता है. बारिश से जरूरी पोषक तत्व मिट्टी में घुल जानते हैं, जो फसल के लिए लाभकारी होता है.