छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल कमेटी का सदस्य गिरफ्तार, आप विधायक ने किया था नियुक्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1234234

छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल कमेटी का सदस्य गिरफ्तार, आप विधायक ने किया था नियुक्त

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग और आप नेता आतिशी को टैग करते हुए ट्वीट किया-कुछ इस पर बोलिये ?

छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल कमेटी का सदस्य गिरफ्तार, आप विधायक ने किया था नियुक्त

मुकेश राणा/नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला इलाके में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने स्कूल कमेटी के सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप उर्फ बाली को विधायक ने स्कूल कमेटी का मेंबर नियुक्त किया था.

पीड़ित 17 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी उसके फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर सेक्सुअल फेवर की मांग करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर पहले भी छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं. 

मामला सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग और आप नेता आतिशी को टैग करते हुए ट्वीट किया-कुछ इस पर बोलिये ? MLA धर्मपाल लाकड़ा की सिफारिश पर कंझावाला के सरकारी स्कूल में नियुक्त प्रबंध कमेटी सदस्य प्रदीप सिंह को एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने पर गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप सिंह पर पहले से 23 केस दर्ज हैं. प्रवीण शंकर ने सवाल किया- क्या यह नियुक्ति उचित थी ?