Delhi News: प्रेम नगर में करंट लगने से शख्स की मौत, शव को थाने के सामने रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2387558

Delhi News: प्रेम नगर में करंट लगने से शख्स की मौत, शव को थाने के सामने रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

प्रेम नगर के अगर नगर में करंट लगने से हुई मौत के बाद परिजनों में आक्रोश देखने मिला. परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखाया. जिसके लोकर मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया.

Delhi News: प्रेम नगर में करंट लगने से शख्स की मौत, शव को थाने के सामने रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

Delhi News: प्रेम नगर के अगर नगर में करंट लगने से हुई मौत के बाद परिजनों में आक्रोश देखने मिला. परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखाया. जिसके लोकर मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया. जिसके चलते मुबारकपुर रोड पर पूरी तरह से यातायात व्यवस्था बाधित रही. 

बता दें कि दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में प्रेम नगर थाना अंतर्गत अगर नगर में करंट लगने हुई एक शख्स की मौत के बाद अब परिजनों में आक्रोश का देखने को मिल रहा है. मृतक के परिजन अब लगातार शासन और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल किया.

परिजनों ने शव को प्रेम नगर थाने के सामने मुबारक पुर रोड पर रखकर अपना विरोध जताया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और आसपास के लोग भी एकजुट हुए और शासन-प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि किराड़ी विधानसभा में बीते कुछ सालों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उसके बावजूद शासन और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जब तक इस प्रकरण में जिम्मेदार विभाग और लोगों पर मामला दर्ज नहीं किया जाता. तब लोगों का गुस्सा शांत नहीं होने वाला है. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने परिजनों के समर्थन न्याय की मांग की.

ये भी पढ़ें: Doctors Protest: 2 दिन की हड़ताल पर नूंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, सरकार से की ये मांग

गौरतलब है कि बीते 15 अगस्त को प्रेम नगर के अगर नगर में 44 वर्षीय लल्लन की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक घर में एकलौता कमाने वाला था. मृतक अब अपने घर में तीन बच्चों को न केवल अकेला था और अब घर में रोजी रोटी का साधन भी जरूर छीन गया. इस मौत के बाद अब परिवार लगातार अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Input: Deepak

Trending news