Manish Sisodia: HC से सिसोदिया का बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब जाएंगे SC
Advertisement

Manish Sisodia: HC से सिसोदिया का बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब जाएंगे SC

Manish Sisodia Bail: कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. HC ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Manish Sisodia: HC से सिसोदिया का बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब जाएंगे SC

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था. निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने के बाद सिसोदिया ने हाइकोर्ट का रुख किया है, लेकिन सिसोदिया को वहां से भी बड़ा झटका लगा है. HC ने सिसोदिया की याचिका को खारिज कर दिया है.

HC कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप गंभीर हैं, जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. HC के फैसले के बाद अब सिसोदिया SC में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे.

 

ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी सुनवाई
CBI के बाद 09 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पहली बार ED ने अपनी चार्जशीट में सिसोदिया को आरोपी बनाया है. आज  राउज एवेन्यू कोर्ट में ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी सुनवाई होगी. 

ये भी पढ़ें- Delhi Shahbad Dairy Murder: साक्षी की हत्या को BJP नेता ने बताया लव-जिहाद, आरोपी ने कहा 'Love Triangle'

शराब घोटाले में कब क्या हुआ
17 अगस्त 2022- CBI ने आबकारी नीति में सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ FIR की.
19 अगस्त 2022-  मनीष सिसोदिया  और AAP के 3 अन्य सदस्यों के आवास पर CBI का छापा.
22 अगस्त 2022- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
30 अगस्त 2022- सिसोदिया के PNB बैंक लॉकरों की तलाशी.
27 सितंबर 2022-  AAP प्रवक्ता विजय नायर की गिरफ्तारी.
28 सितंबर 2022- शराब कारोबारी समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी.
10 अक्टूबर 2022- अभिषेक बोनपल्ली की गिरफ्तारी
16 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से पहली बार CBI की 9 घंटे तक पूछताछ. 
25 नवंबर 2022- CBI ने शराब घोटाले में 7 लोगों खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं था.
30 नवंबर 2022- अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी. 
14 जनवरी 2023- मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड, कम्प्यूटर जब्त किए गए.
19 फरवरी 2023- CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बजट की तैयारियों की वजह से वो नहीं पहुंचे.  
26 फरवरी 2023- 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी. 
27 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया. 
28 फरवरी 2023- सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. 
28 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया का इस्तीफा.
04 मार्च 2023- सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई.
09 मार्च 2023-  मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया. 

 

Trending news