Delhi News: BSES की बड़ी लापरवाही, बिजली के खंभे से चिपका 12 साल का मासूम, हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2425656

Delhi News: BSES की बड़ी लापरवाही, बिजली के खंभे से चिपका 12 साल का मासूम, हुई मौत

पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी के परिवार के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बीते 4 सितंबर को BSES की लापरवाही से 12 साल के मासूम की मौत हो गई.

Delhi News: BSES की बड़ी लापरवाही, बिजली के खंभे से चिपका 12 साल का मासूम, हुई मौत

Delhi News: पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी के परिवार के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बीते 4 सितंबर को BSES की लापरवाही से 12 साल के मासूम की मौत हो गई. बच्चा स्कूल से लौटते समय लोहे के बिजली के खम्भे में करंट आने से चिपक गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

12 साल के बच्चे का नाम ईशान थाय वह छठी क्लास में पढ़ता था. ईशान पढ़ाई में काफी अच्छा था. स्कूल में एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी काफी एक्टिव रहता था. 15 अगस्त को ही देशभक्ति गाने पर परफॉर्मेंस करने के लिए उसे स्कूल में मेडल भी दिया गया था, लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि इतना मेधावी छात्र की जान बीएसईएस की लापरवाही की वजह से चली गई. 

दरअसल, बीते कई साल से पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदू शरणार्थी भाटी माइंस के इस पाकिस्तानी बस्ती में रहते हैं. पाकिस्तान में हिंदू होने के कारण प्रताड़ना से बचने के लिए और अपने धर्म को बचाने के लिए यह लोग भारत में आते हैं, लेकिन यहां आने के बाद यह कैसे हालात में रहते हैं. 4 सितंबर को ईशान अपने भाई के साथ स्कूल से आ रहा था. बिजली के खंभे के पास पानी के बोतल को जैसे ही उसने उठाने की कोशिश की तो वह अचानक वह लोहे के खंबे में चिपक गया. उसके भाई ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन कुछ लोगों की मदद से जब तक ईशान को हटाया गया, तब-तक उसकी जान जा चुकी थी. 

ये भी पढ़ें: 6 गर्लफ्रेंडर्स को खुश रखने व लोन चुकाने के लिए की लूटपाट, साथियों संग हुआ गिरफ्तार

ईशान के परिवार वालों का कहना है कि भाटी माइंस की पाकिस्तानी बस्ती में बिजली के खभों और बिजली के तारों के ऐसी बुरी हालत कई जगह हैं. इस बाबत यह लोग शिकायत भी देते हैं, लेकिन वक्त रहते उसे ठीक नहीं किया जाता. परिजानों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं न हो इसलिए बीएसईएस को काम करने की जरूरत है. भाटी माइंस का यह इलाका अरावली जंगल के ठीक बगल में बसा हुआ है, जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र में बंदरों का आतंक रहता है. यहां आने वाले बंदर बिजली के खंभों पर चढ़कर तारों को कई बार इतनी जोर से हिलाते हैं, जो कि निचे गिर जाते हैं और खंभे में भी करंट आ जाता है. ऐसे में यहां के लोगों का मांग है कि वक्त रहते इस तरह के समस्या को ठीक किया जाए ताकि आगे आने वाले दिनों में फिर किसी ईशान की मौत न हो सके.

Input: Mukesh Singh

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!