Ghaziabad News: नाराज विधायक बोले- शरीफ मुसलमानों से दिक्कत नहीं पर बहनों से छेड़छाड़ हुई तो...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2574657

Ghaziabad News: नाराज विधायक बोले- शरीफ मुसलमानों से दिक्कत नहीं पर बहनों से छेड़छाड़ हुई तो...

Nand Kishor Gurjar: लोनी में बीजेपी की महिला नेता से छेड़छाड़ से नाराज विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कमिश्नरेट सिस्टम खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां अफसरों की फौज है पर मामलों पर कार्रवाई नहीं होती. पुलिस सिर्फ पैसे की वसूली में लगे रहते हैं. 

Ghaziabad News: नाराज विधायक बोले- शरीफ मुसलमानों से दिक्कत नहीं पर बहनों से छेड़छाड़ हुई तो...

Ghaziabad Crime News: लोनी थाना क्षेत्र में मुस्लिम पक्ष द्वारा बीजेपी की महिला नेता से छेड़छाड़ और पति से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और महिलाओं ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के घर का घेराव किया. इसके बाद नंदकिशोर ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. उन्होंने गाजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम हटाने के लिए महापंचायत करने की बात कही. 

मुझे कमिश्नर पर भरोसा नहीं 
गाजियाबाद में हो रहे क्राइम पर नंदकिशोर ने कमिश्नर पर तंज कसते हुए कहा कि रोम जल रहा है और नीरो बांसुरी बजा रहा है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच करने और आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उन्हें कमिश्नर पर बिलकुल भरोसा नहीं है. यहां गोकशी से लेकर सारे गलत काम हो रहे हैं. हमें उन मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है जो शरीफ हैं और कायदे से रह रहे हैं, लेकिन अगर हमारी बहनों को छेड़ा जाएगा तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे. विधायक ने सीएम से आरोपी पुलिसकर्मियों और माफिया पर कार्रवाई करने और गाजियाबाद से कमिश्नर सिस्टम खत्म करने की मांग की है. 

महिला ने पुलिस से की शिकायत 
भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री सरिता चौधरी राज्य सरकार में बाल विकास समिति की सदस्य भी हैं. दरअसल लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि 23 दिसंबर की रात करीब 9 बजे इरफान व उसके साथियों ने उनसे छेड़छाड़ व पति से मारपीट की. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला गौरव, हिमांशु तथा उसके कुछ दोस्त यमन नाम के व्यक्ति का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान शराब पीकर उनका दूसरे पक्ष के पृथ्वी प्रसाद और उसके दोस्तों से झगड़ा होने लगा.

पुलिस के मुताबिक इस दौरान वहां तीसरे पक्ष का इमरान झगड़े वाली जगह पर ये सब देख रहा था. इसी दौरान शिकायतकर्ता महिला के पति ने इमरान पर डंडे से हमला कर दिया. इससे नाराज इमरान और उसके साथियों ने उक्त व्यक्ति की पिटाई कर दी. पुलिस ने 23 दिसंबर को ही तीनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को  हिरासत में ले लिया. अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त भाष्कर वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से महिला द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है.

पुलिस पर वसूली का आरोप 

 

इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए लोनी विधायक के सामने यह मामला उठाया. उनका कहना था कि दो पक्षों की लड़ाई चल रही थी और उस दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों ने बीजेपी नेता से छेड़छाड़ की. इसी का विरोध उसके पति ने किया. पुलिस ने इस पर भी मामला दर्ज कर लिया. शिकायतकर्ता महिला के पति सतीश के खिलाफ केस दर्ज होने और बयान बदलवाने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराजगी जताई.

उन्होंने पुलिस पर समाजवादी पार्टी के एजेंट होने का आरोप लगाया और कहा कि लखनऊ में बैठे अफसरों को बोरी भरकर पैसे चाहिए. इसलिए गाजियाबाद के अधिकारी सिर्फ पैसे की उगाही में लगे रहते हैं और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे. 

इनपुट: पीयूष गौड़ 

 

ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के घर ED-CBI से रेड की मांग, BJP पर लगा लोगों को पैसे बांटने का आरोप

ये भी पढ़ें: Sirsa के गांव में काले हिरण का शिकार, मुंह छोड़कर शरीर का बाकी हिस्सा ले गए शिकारी