कांग्रेसियों ने ठाना- 5 अगस्त को पीएम हाउस से लेकर राष्ट्रपति भवन तक करेंगे प्रदर्शन, चाहे जेल में डाल दें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1287193

कांग्रेसियों ने ठाना- 5 अगस्त को पीएम हाउस से लेकर राष्ट्रपति भवन तक करेंगे प्रदर्शन, चाहे जेल में डाल दें

दिल्ली में आज कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई, जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने PC कर बताया कि यह सरकार प्रतिशोध की राजनीति पर विश्वास रखती है.

 

कांग्रेसियों ने ठाना- 5 अगस्त को पीएम हाउस से लेकर राष्ट्रपति भवन तक करेंगे प्रदर्शन, चाहे जेल में डाल दें

नई दिल्ली: 5 अगस्त को देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है. इसको लेकर आज बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी ने इस प्रेस वार्ता को संबोधित किया. 

ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 5 को, बनाई ये रणनीति

इस दौरान अजय माकन ने कहा कि पिछले शनिवार को कांग्रेस की तरफ से ऐलान किया गया था कि 5 अगस्त को शुक्रवार के दिन देशभर में आंदोलन करेंगे. यह आंदोलन महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य-पदार्थों पर जो जीएसटी लगाई है उसको लेकर किया जाएगा. यह प्रदर्शन पार्टी की तरफ से जारी सर्कुलर के हिसाब से होगा. इसमें प्रदेश स्तर पर राजभवनों में प्रदर्शन होगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा सांसद राष्ट्रपति भवन जाएंगे और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे. वहीं हम लोगों को डीसीपी के तरफ से लेटर आया है कि 5 अगस्त को प्रदर्शन नहीं कर सकते.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस पर दबाव बना रही है ताकि वह जनता के मुद्दों को नहीं उठा सके. हम लोग 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसे रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

अजय माकन ने कहा कि सरकार चाहे जो भी कर ले कांग्रेस को जनहित के मुद्दे उठाने से नहीं रोक सकती. हम महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. केंद्र ने एक दम से पुलिस बल की तैनाती कर दी ताकि कांग्रेस को डराया जा सके और हम जनता के मुद्दे नहीं उठा सकें. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस दबाव में नहीं आने वाली है. हमलोग राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे. प्रधानमंत्री आवास से लेकर राष्ट्रपति भवन तक विरोध प्रदर्शन करेंगे चाहे हमें उठा कर जेल के अंदर ही क्यों न डाल दें.

आज जो आप देख रहे हैं पहली बार नही हो रहा हैं, हमने अपनी आवाज उठाई है फिर चाहे संसद के अंदर हो या बाहर लेकिन दिल्ली पुलिस और सरकार साथ मिलकर हमे रोक रहे हैं. यह सरकार प्रतिशोध की राजनीति पर विश्वास रखती है. हमारा परसों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा और हमारी आवाज उठेगी और हम धमिकियों से नहीं डरेंगे.

आज शाम कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई. इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जयराम रमेश ने कहा कि आज देश देख रहा है कि किस तरह से दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को हमारे पार्टी मुख्यालय, सोनिया गांधी के घर और राहुल गांधी के घर के बाहर तैनात किया गया है. पूरे इलाके को छावनी में बदलकर रख दिया है.

अभिषेक मनु सिंघवी बोले मोदी जी सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं तब भी आकड़ा 40% से 1% कम होता है. बाकि की जो 17 पार्टियां हैं वो 61% न सही कम से कम 55% तो हैं. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कानून का दुरुपयोग इससे पहले किसी से नहीं किया.

Trending news