BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने AAP पर जमकर साधा निशाना, कहा- सत्येंद्र जैन जानते हैं केजरीवाल के कई राज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1429770

BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने AAP पर जमकर साधा निशाना, कहा- सत्येंद्र जैन जानते हैं केजरीवाल के कई राज

AAP और BJP में खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच BJP सांसद आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से इसलिए नहीं हटा रहे हैं, क्योंकि जैन उनके बारे में कई राज जानते हैं. 

BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने AAP पर जमकर साधा निशाना, कहा- सत्येंद्र जैन जानते हैं केजरीवाल के कई राज

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आप सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि तिहाड़ जेल अब जेल नहीं एक करप्शन का अड्डा बन गया है. सत्येंद्र जेल के अंदर बैठकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वहीं इन सब के बाद भी केजरीवाल उन्हें मंत्री पद से नहीं हटा रहे हैं. इसका सीधा-सीधा मतलब है कि इन सब में कहीं न कहीं केजरीवाल का भी हाथ है. 

ये भी पढ़ें: सोनीपत में पानी में डूबी सैकड़ों एकड़ फसल, गुस्साए किसानों ने फूंका प्रशासन का पुतला

बता दें कि आप सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले 4 महीनों से जेल में बंद हैं. वहीं अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. देश के महाठग सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन सब को लेकर सुकेश ने दिल्ली एलजी को तीन लेटर लिखे हैं. इनमें उसने बताया है कि कैसे सत्येंद्र जैन ने उससे पैसे वसूले. वहीं अब उनसे तीसरे लेटर में लिखा है कि सत्येंद्र जैन ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही उसने एलजी से CBI जांच की भी मांग की है. 

वहीं अब इसी कड़ी में भाजपा ने आप को बुरी तरह से घेर लिया है. इस बीच BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने AAP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि  तिहाड़ जेल अब जेल नही एक करप्शन का अड्डा बन गया है. पहले तिहाड़ जेल का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे अपराधी भी कांप जाते थे, लेकिन अब वहां जेल मंत्री खुद जेल में बैठकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. तिहाड़ जेल का प्रशासन दिल्ली सरकार के पास है. उनको सैलरी दिल्ली सरकार देती है. वहीं उन्होंने कहा कि वो जेल मंत्री, जिसके हस्ताक्षर से जेल का अधिकारी लगाए और हटाए जाते हैं. वो व्यक्ति जेल में बंद हैं. ऐसे में वहां भ्रष्टाचार नहीं होगा तो क्या होगा. वहीं प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन सब के बावजूद भी सत्येंद्र जैन को अभी तक मंत्री पद से हटाया नहीं गया है. इससे ये साबित होता है की सत्येंद्र जैन केजरीवाल के कई राज जानते हैं, इसलिए केजरीवाल उन्हें नहीं हटा रहे हैं

वहीं प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि आज मैं कुछ सवाल पूछना चाहता हूं की आखिर आप पार्टी क्या पैसा लेकर टिकट नहीं बेचा करती है? 
प्रवेश वर्मा ने बताया कि आप अब एमसीडी में सिर्फ 20 गरीब लोगों को उम्मीदवार बनाएगी और बाकी 230 टिकट बेच देगी. इससे साबित होता है की सुकेश जो कह रहा है सही कह रहा है कि आप में राज्यसभा की सीट बेची जाती है. इसके उदाहरण हैं- सुशील गुप्ता, विक्रम जीत साहनी और संजीव अरोड़ा 

वहीं उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी किसी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ती है तो लाखों का खर्च नहीं होता बल्कि कई सौ करोड़ का खर्च आता है. यह बात केजरीवाल अच्छी तरह से जानते हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जो अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी की तरफ से मंत्री बने हैं, उनको लेकर कल एक बड़ा खुलासा करूंगा.

Trending news