Delhi-Meerut RRTS Corridor: कब शुरू होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल? कैसे होंगे स्टेशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11673490

Delhi-Meerut RRTS Corridor: कब शुरू होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल? कैसे होंगे स्टेशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट

RapidX Corridor: जो स्टेशन बनाए गए हैं, उनके बाहर की छतों के किनारों को थोड़ा उठा दिया गया है. इसके पीछे एक कारण भी है. जितने भी रैपिड-X कॉरिडोर के स्टेशन हैं, उनकी चौड़ाई एक-दूसरे से अलग है. सभी स्टेशनों को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे ये दिन के समय सूर्य की रोशनी से प्रकाशित हों.

Delhi-Meerut RRTS Corridor: कब शुरू होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल? कैसे होंगे स्टेशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट

UP Nikay Chunav: दिल्ली से मेरठ के बीच जल्द ही रैपिड-X ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इसके पांच स्टेशन पूरी तरह तैयार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोर के पंखों के रंगों की तरह इन स्टेशनों को डेकोरेट किया गया है. जो पांच स्टेशन परिचालन के लिए तैयार हैं, वे साहिबाबाद से दुहाई कॉरिडोर तक के हैं. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का नया नाम RAPIDX है. 

ऐसे बनाए गए हैं स्टेशन

गौरतलब है कि ये जो स्टेशन बनाए गए हैं, उनके बाहर की छतों के किनारों को थोड़ा उठा दिया गया है. इसके पीछे एक कारण भी है. जितने भी रैपिड-X कॉरिडोर के स्टेशन हैं, उनकी चौड़ाई एक-दूसरे से अलग है. सभी स्टेशनों को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे ये दिन के समय सूर्य की रोशनी से प्रकाशित हों. ये बेहद हवादार और खुले हैं. दीवारों पर पैनल लगाने के साथ-साथ स्टेशनों को आकर्षक बनाने के लिए मोर पंख जैसे रंगों का उपयोग हुआ है. इतना ही नहीं, आंधी-तूफान, सर्दी, गर्मी, धूप और बारिश से यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी काफी इंतजाम किए गए हैं.

ऐसी होगी सिक्योरिटी

साहिबाबाद-दुहाई रैपिड-X कॉरिडोर पर कई खास सुविधाएं यात्रियों के लिए मुहैया कराई गई हैं. इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं. यहां शीशे की लिफ्ट लगाई गई है. ये आकार में भी काफी बड़ी होंगी, ताकि दिव्यांग यात्रियों को स्ट्रेचर के जरिए उनको आसानी से अंदर लाया जा सके. सुरक्षा के नजरिए से प्लेटफॉर्म्स स्क्रीन डोर से लैस होंगे.

बता दें कि यूपी में आचार संहिता लागू हो गई है. निकाय चुनाव में अब कम ही वक्त बचा है. यूपी में 4 और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव होगा. आचार संहिता के कारण रैपिड-X ट्रेन का ऑपरेशन 13 मई से शुरू होगा.  
बता दें कि यूपी में 14,684 पदों पर चुनाव होंगे. ईवीएम से 1429 पार्षद और 17 महापौर का चुनाव होगा. वहीं नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों, 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव बैलट पेपर से होगा.

Trending news