Delhi Flood: डूब रही दिल्ली, उफान पर राजनीति! कैमरे पर LG-AAP मंत्री में हुई नोकझोंक
Advertisement
trendingNow11779267

Delhi Flood: डूब रही दिल्ली, उफान पर राजनीति! कैमरे पर LG-AAP मंत्री में हुई नोकझोंक

Delhi Flood News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) बाढ़ से पैदा हुए हालात का जायजा लेने ITO पहुंचे थे. वहां, उनकी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के साथ नोकझोंक हो गई. आइए जानते हैं कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.

Delhi Flood: डूब रही दिल्ली, उफान पर राजनीति! कैमरे पर LG-AAP मंत्री में हुई नोकझोंक

AAP Vs LG: दिल्ली (Delhi) में बाढ़ (Flood) के बढ़ते पानी के बीच दिल्ली की सियासत भी बढ़ रही है. यमुना का पानी सुप्रीम कोर्ट तक आ चुका है. ITO की सड़क लबालब भरी हुई है. लेकिन हालात का जायजा लेने पहुंचे एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) और AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के बीच तकरार दिखी. सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि ये वक्त मिलकर काम करने का है आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है. कहने को तो मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं. इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा था कि हमने पहले से NDRF से रिक्वेस्ट की थी. अब आई है NDRF, लेकिन रात को ही आ जाती तो मदद हो जाती. बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ITO में बाढ़ के हालात का लिया जायजा. इसी दौरान वहां, सीएम केजरीवाल, PWB मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.

सीएम केजरीवाल का बयान

बता दें कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ITO पहुंचे थे. वो ITO के पास यमुना के उस ड्रेन रेग्युलेटर को देखने गए जो कि बाढ़ में टूट गया है. बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे जलस्तर कम हो रहा है. लोगों को जल्द राहत मिलेगी. जान लें कि ITO में बाढ़ के पानी ने मुश्किलें बढ़ाई हैं. फ्लड वॉटर रेगुलेटर में खराबी के चलते पानी से इलाका भर गया.

दिल्ली में सैलाब का संकट

गौरतलब है कि यमुना का जलस्तर भले ही कम हो रहा हो लेकिन दिल्ली में सैलाब का संकट अब भी बरकरार है. यमुना नदी अब भी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. दिल्ली के कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं. आईटीओ के पास पानी भर चुका है. नदी के किनारे की बस्तियों से आगे बढ़कर पानी लाल किला और रिंग रोड तक पहुंच गया है.

बाढ़ से कहां-कहां जलभराव?

जान लें कि दिल्ली की रफ्तार पर बाढ़ के कारण ब्रेक लगा. ITO रेड लाइट तक बाढ़ का पानी पहुंचा है. वहीं, दिल्ली के कश्मीरी गेट में बाढ़ का पानी आने से सड़कें बंद दिखनी हुईं. रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है. दिल्ली के यमुनाखादर में पानी भरने के कारण लोगों की शिफ्टिंग जारी है. लोगों को मयूर विहार के रिलीफ कैंप पहुंचाया गया. वहीं, हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ा है. निजामुद्दीन इलाके में हालात भयावह होते जा रहे हैं. मेट्रो ट्रैक से थोड़ा नीचे पानी का बहाव है.

जरूरी खबरें

Delhi Flood Live: यमुना के रौद्र रूप से दिल्ली बेहाल, ITO के पास सड़कें पानी में डूबीं, रूट किए गए डायवर्ट
मणिपुर हिंसा पर EU ने बहाए घड़ियाली आंसू, पास किया प्रस्ताव; भारत ने बता दी औकात

Trending news