One Nation One Election पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow11854008

One Nation One Election पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

One Nation One Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि हमें 'वन नेशन, वन इलेक्शन' नहीं चाहिए, हम 'वन नेशन, वन एजुकेशन' चाहते हैं.

One Nation One Election पर पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

Arvind Kejriwal on One Nation One Election: केंद्र सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए कमेटी का गठन कर दिया है और इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार के सामने बड़ी मांग रख दी है. उन्होंने कहा कि हमें 'वन नेशन, वन इलेक्शन' नहीं चाहिए, हम 'वन नेशन, वन एजुकेशन' चाहते हैं.

फर्क नहीं पड़ता, 1 चुनाव हो या 1000: अरविंद केजरीवाल

वन नेशन, वन इलेक्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक नया हथकंडा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लेकर आई है. हमको वन इलेक्शन या 10 इलेक्शन या 12 इलेक्शन से क्या मिलेगा... हम वन नेशन, वन एजुकेशन चाहते हैं. सभी लोगों को समान स्तर की शिक्षा मिलनी चाहिए. हम वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं चाहते... हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक चुनाव हो या 1000 चुनाव हो.'

राहुल गांधी ने भी उठाए वन नेशन वन इलेक्शन पर सवाल

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर सवाल उठाए थे और इसे भारत और उसके सभी राज्यों पर हमला बताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इंडिया यानी भारत, राज्यों का एक संघ है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है.'

कांग्रेस ने किया वन नेशन, वन इलेक्शन से किनारा

बता दें कि केंद्र सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी शामिल किया है. हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी से किनारा कर लिया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इस कमेटी का सदस्य बनने के इनकार कर दिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news