Sitaram Yechury: सीताराम येचुरी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे. उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
Trending Photos
Sitaram Yechury Death: देश के सीनियर नेताओं में शुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे. उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. येचुरी 72 वर्ष के थे. उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक येचुरी का निधन दोपहर बाद तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ.
इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बताया था कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है. येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त, 1952 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पूरी की .उनके परिवार में उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और दो बच्चे हैं.
CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury, aged 72, passed away at 3:05 pm today. The family has donated his body to AIIMS, New Delhi for teaching and research purposes: AIIMS pic.twitter.com/dSl7v3QZrv
— ANI (@ANI) September 12, 2024
इसी बिहस यह जानकारी सामने आई है कि येचुरी की मौत के बाद उनकी फैमिली ने शिक्षण और रिसर्च उद्देश्यों के लिए उनका शरीर एम्स नई दिल्ली को दान कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.