कांग्रेस में अध्‍यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू, क्‍या परिवार के बाहर जाएगी कमान?
Advertisement

कांग्रेस में अध्‍यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू, क्‍या परिवार के बाहर जाएगी कमान?

मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें आगामी दिनों में संगठनात्मक चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गया. आपको बता दें कि अगस्त 2019 से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं.

कांग्रेस में अध्‍यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू, क्‍या परिवार के बाहर जाएगी कमान?

नई दिल्ली: बिहार चुनाव (Bihar Election) में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस (Congress) के भीतर आंतरिक कलह और बढ़ गई है. कपिल सिब्बल से लेकर गुलाम नबी आजाद जैसे कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े कर चुके हैं. हालही में गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की मांग की थी. इस बीच खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव (Congress President Elections) की तैयारी शुरू हो चुकी हैं.

मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें आगामी दिनों में संगठनात्मक चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गया. आपको बता दें कि अगस्त 2019 से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं.

2021 के शुरुआती महीने में चुनाव संभव
सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी कमेटी (CEC) के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान करने वाले सदस्यों की डिजिटल लिस्ट तैयार की जा रही है. हालांकि इसके अलावा चुनाव से संबंधित सारी तैयारियों हो गई हैं. CWC की हरी झंडी के बाद 15 दिन के भीतर ही चुनाव कराया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Allahabad High Court ने कहा, 'Priyanka और Salamat हमारे लिए हिंदू और मुस्लिम नहीं हैं'

सिर्फ 2 साल के लिए बनाया जाएगा अध्यक्ष
आपको बता दें कि 2017 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन 2019 में लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में बिना अध्यक्ष के पार्टी में खींचतान बढ़ने लगी थी. जिसके बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन अब पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष की तलाश है. पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल 5 साल का होता है. यानी फिलहाल जो भी अध्यक्ष बनेगा वो 2022 तक के लिए ही बनेगा.

LIVE TV

Trending news