Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में असेंबली चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, CM बघेल के धुर विरोधी टीएस सिंह देव को बनाया डिप्टी सीएम
Advertisement
trendingNow11758469

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में असेंबली चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, CM बघेल के धुर विरोधी टीएस सिंह देव को बनाया डिप्टी सीएम

Chhattisgarh Latest Updates: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले असेंबली चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव चल दिया है. उसने लंबे वक्त से नाराज चल रहे पार्टी नेता टीएस सिंह देव को राज्य का नया डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की है. 

फोटो में बायीं ओर सीएम भूपेश बघेल और दाहिनी ओर टीएस सिंह देव (फाइल फोटो)

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में असेंबली चुनाव प्रस्तावित हैं. वहां पर फिलहाल कांग्रेस सत्ता में हैं और भूपेश बघेल राज्य के सीएम हैं. चुनाव में अपनी वापसी की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. उसने सीएम बघेल के धुर विरोधी और मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का नया डिप्टी सीएम घोषित किया है. 

संगठन महासचिव ने दी सूचना

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को इस नए फेरबदल की सूचना दी. ट्विटर पर जारी बयान में केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का नया डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाए जाने को अपनी मंजूरी दी.'

'टीएस सिंह देव योग्य शासक'

वेणुगोपाल ने आगे कहा, 'टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) कांग्रेस के समर्पित नेता और योग्य शासक हैं. उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने से राज्य को काफी लाभ होगा. हमें पूरा विश्वास है कि राज्य के लोग खरगे जी और राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस को एक बार फिर से बंपर जीत दिलाने का काम करेंगे.' 

मुख्यमंत्री का पद अब भी दूर

बताते चलें कि राज्य में सीएम की पोस्ट को लेकर भूपेल बघेल और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) के बीच लंबे समय से अदावत चलती आ रही है. टीएस सिंह देव का कहाना है कि वर्ष 2018 में हुए असेंबली चुनाव के वक्त पार्टी नेतृत्व ने वादा किया था कि चुनाव में जीत होने पर सीएम पद का कार्यकाल दोनों के बीच आधा-आधा बांटा जाएगा. वे लंबे समय से अपना हक दिए जाने की मांग करते रहे हैं लेकिन सीएम भूपेश बघेल ऐसे किसी वादे से इनकार करते रहे हैं. 

Trending news