BJP का समोसा मार्च, जलेबी के बाद कांग्रेस की नई मुश्किल? हिमाचल में ये चल क्या रहा है?
Advertisement
trendingNow12507259

BJP का समोसा मार्च, जलेबी के बाद कांग्रेस की नई मुश्किल? हिमाचल में ये चल क्या रहा है?

21 अक्टूबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने CID मुख्यालय का दौरा किया था. सीएम के लिए आया समोसे और केक उनके अफसर खा गए. अब जिस सीआईडी मुख्यालय में सीएम सुक्खू पहुंचे थे वही एजेंसी उसकी जांच कर रही है. जिसके बाद बीजेपी सुक्खू पर हमलावर है. वीकेंड पर बीजेपी ने लॉन्ग समोसा मार्च निकाल कर सुक्खू सरकार का विरोध जताया.

 

BJP का समोसा मार्च, जलेबी के बाद कांग्रेस की नई मुश्किल? हिमाचल में ये चल क्या रहा है?

हरियाणा में जलेबी की अपार सफलता के बाद हिमाचल का समोसा चर्चा में है. हिमाचल में समोसे का मैटर सीरियस हो गया है. इस वक्त हिमाचल समेत भारत का सबसे गर्मागर्म मुद्दा बन चुका है. हिमाचल के सीएम सुक्खू का समोसा ट्रेंड कर रहा है. सुक्खू सरकार में समोसा स्कैंडल पर मचा बवाल मचा है. हिमाचल में समोसा कांड पर लोग पूछ रहे समोसा था कि सोना? हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ समोसा कांड हो गया, और उन्हें पता भी नहीं चला, क्या पता उनके दिमाग में क्या कुछ चल रहा था जो बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई. अब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू की CID ये पता कर रही है कि CM की प्लेट का समोसा कहां गया किसने खाया. लेकिन जो भी सीएम सुक्खू के समोसे का स्वाद अब BJP ले रही है.

बीजेपी की समोसा पार्टी

हिमाचल के शिमला में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से समोसा मार्च निकाला जा रहा है. सीएम सुक्खू के पोस्टर को समोसा खिलाया जा रहा है.सुक्खू का समोसा गायब क्या हुआ. BJP ने समोसा पार्टी शुरु कर दी. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में समोसा पार्टी की. उन्होंने समोसा कांड पर सुक्खू सरकार पर हमला बोला. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- 'एक समोसा सरकार विरोधी कृत्य कैसे हो गया? समोसा तो विपक्ष के लोगों ने खाया नहीं. सरकार की पूरी मशीनरी समोसा खाने वाले का पता लगाने में लग गई है. प्रदेश में हर स्तर पर अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर है. 

वैसे भारतीयों का सबसे फेवरेट स्नैक है समोसा. समोसा हमारे लिए कोई व्यंजन नहीं इमोशन है शायद इसीलिए सीएम के लिए आया समोसा जब गायब हुआ तो सीआईडी ने बाकायदा टीम बनाकर जांच करवाई. और समोसा कांड के दोषियों का पता लगाया लेकिन आपको ये जान लेना जरूरी है कि हुआ कुछ ये था -

<<SAMOSA KAND>>
- 21 अक्टूबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू CID मुख्यालय पहुंचे थे.
- मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए समोसे के तीन डिब्बे मंगवाए गए थे.
- लेकिन सीएम सुक्खू की टेबल तक समोसे पहुंचे ही नहीं, उससे पहले ही गायब हो गए.
- सीएम सुक्खू के साथ हुए समोसा कांड से हंगामा हो गया, इस कांड की जांच CID ने की.

समोसा कांड पर CID जांच को लेकर सियासी घमासान मचा तो CID के उच्च अधिकारियों के लिए जवाब देते नहीं बना. जवाब देते भी तो कैसे. कार्यक्रम CID का था. समोसे मुख्यमंत्री सुक्खू के गायब हो गए थे.और कांड करने वाले तो पुलिसकर्मी ही थे. सीआईडी के डीजी संजीन रंजन ओझा जैसे तैसे जवाब देते नजर आए. सुक्खू महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लेकिन समोसा कांड पर तेज हुई सियासत पर वोलते हुए उन्होंने क्या कहा, 'जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया, फिर मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वह समोसे पर है या विकास पर, या महिलाओं के सम्मान पर, सच बार-बार झूठ झूठ से टकराता है, लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है.' कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि हरियाणा में जलेबी और हिमाचल में सुक्खू का समोसा और इसका फायदा उठा रही बीजेपी.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news