हां, मैंने अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं किया तो जूतों से पिटवाऊंगा... ये क्या बोल गए संगीत सोम
Advertisement
trendingNow12452584

हां, मैंने अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं किया तो जूतों से पिटवाऊंगा... ये क्या बोल गए संगीत सोम

Sangeet Som Viral Video: वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि पत्रकार साथियों ने जब पूछा कि क्या आपने धमकाया है तो मेरा जवाब था हां, मैंने धमकाया है. अगर मेरी जगह कोई दूसरा नेता होता तो वह कह देता कि यह मेरा वीडियो नहीं है और उसमें मेरी आवाज भी नहीं है.

हां, मैंने अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं किया तो जूतों से पिटवाऊंगा... ये क्या बोल गए संगीत सोम

Sangeet Som Video: हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम अपने वायरल वीडियो (Sangeet Som Viral Video) को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. संगीत सोम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं. हालांकि, संगीत सोम ने अपने बयान पर अब सफाई दी है और स्वीकार किया है कि वायरल हो रहा वीडियो उनका ही है.

दूसरा नेता होता तो कह देता मेरा वीडियो नहीं है: संगीत सोम

संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा, 'मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मुझसे सवाल पूछा जाने लगा कि क्या मैंने अधिकारियों को धमकाया है? अगर मेरी जगह कोई दूसरा नेता होता तो वह कह देता कि यह मेरा वीडियो नहीं है और उसमें मेरी आवाज भी नहीं है. लेकिन, जब मुझसे पत्रकार साथियों ने पूछा कि क्या आपने धमकाया है, तो मेरा जवाब था हां, मैंने धमकाया है.'

संगीत सोम ने अधिकारियों को क्यों धमकाया?

संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा, 'मुझसे पूछा गया कि आपने उन्हें क्यों धमकाया? इस पर मेरा जवाब था कि अगर वे सही से काम और कानून का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जनता के जूतों से भी पिटवाऊंगा. मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि कमजोर मत बनिए.'

भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, 'जब समाज की बात आती है, तो कुछ लोग लाठी लेकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं, लेकिन आप लोग अपने समाज की बात आने पर अपने घरों में जाकर सो जाते हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप साल के 365 दिन सोए, लेकिन एक दिन जब संगीत सोम आप लोगों को याद करे तो आप अपने हाथों में लाठी लेकर खड़े हो जाना. अगर आपके नाम का डंका नहीं बजा, तो यह मेरी जिम्मेदारी है.'

2022 के चुनाव में हार गए थे संगीत सोम

बता दें कि संगीत सोम (Sangeet Som) अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वह 2012 और 2017 में मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. हालांकि, उन्हें साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में सपा नेता अतुल प्रधान (Atul Pradhan) से हार का सामना करना पड़ा था.
(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news