Delhi Education Model: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में आप नहीं 'पाप' की सरकार है.
Trending Photos
BJP attack on Delhi Govt and Arvind Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं और नई आबकारी नीति (Excise Policy) में घोटाले के बाद दिल्ली में शिक्षा विभाग में कथित घोटाले (Education Scam) का आरोप लगाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में आप नहीं 'पाप' की सरकार है.
दिल्ली में आबकारी के बाद शिक्षा घोटाला: बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि दिल्ली में आबकारी नीति में घोटाले के बाद शिक्षा में भी घोटाले हुए हैं और शिक्षा को लेकर दिल्ली सरकार के दावे झूठे हैं. उन्होंने कहा, 'आप के घोषणापत्र में दिल्ली में 500 नए स्कूलों का वादा किया गया था. नए स्कूल नहीं बने, लेकिन पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी. अरविंद केजरीवाल के कहने पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त क्लासरूम बनेंगे और नए स्कूल नहीं बनेंगे.'
केजरीवाल सरकार पर BJP का बड़ा आरोप, गौरव भाटिया बोले- आबकारी के बाद दिल्ली में हुआ शिक्षा घोटाला#BJP #AAP #DelhiPolitics pic.twitter.com/fIQgIJanOZ
— Zee News (@ZeeNews) August 29, 2022
केजरीवाल सरकार ने टॉयलेट को क्लासरूम बता दिया: बीजेपी
गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों के भविष्ट के साथ खेल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने टॉयलेट को क्लासरूम बता दिया. गौरव भाटिया ने कहा, 'हम आपके सामने पहले बड़ी प्रमुखता से दिल्ली सरकार का आबकारी घोटाला सामने रखते आए हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट दिया था, वो तीन महीने से जेल में हैं और अभी तक मंत्री पद से हटाए नहीं गए हैं.'
नए स्कूल नहीं बनावाए और सिर्फ कमरों की संख्या बढ़ाई: बीजेपी
गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूल बनवाने का वादा किया था वह स्कूल तो नहीं बने. स्कूलों में 2400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन उसको बढ़ाकर 7180 किया गया और लागत को बढ़ाया गया, जिससे की मुनाफाखोरी की जा सके.' उन्होंने आगे कहा, 'एक अनुमान के मुताबिक 326 करोड़ रुपये से लागत बढ़ाई गई, जो टेंडर की कीमत से 53% ज्यादा है और 4027 क्लास रूम ही बनें. क्या ये काला धन केजरीवाल की तिजोरी में आया?'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर