Bihar News: 'नीतीश नहीं, असली पलटूराम...'; बिहार के सियासी हालात पर संजय राउत का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12081199

Bihar News: 'नीतीश नहीं, असली पलटूराम...'; बिहार के सियासी हालात पर संजय राउत का रिएक्शन

Bihar Politics: बिहार में सियासी घमासान जारी है. नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा, इस पर हर किसी की नजर है.बिहार के घटनाक्रम पर देशभर के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का रिएक्शन आया है.  

Bihar News: 'नीतीश नहीं, असली पलटूराम...'; बिहार के सियासी हालात पर संजय राउत का रिएक्शन

Bihar Political crisis: बिहार में आरजेडी और जेडीयू में अलगाव की खबरों के बीच भाषा की मर्यादा टूटने लगी है. सियासी बयानबाजी में अब पलटीमार और पल्टूराम के इतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आरजेडी नेताओं और समर्थकों की ओर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा है. नीतीश अब लालू यादव का फोन नहीं उठा रहे है. इस बीच RJD के विधायक विजय मण्डल ने अपने बयान में नीतीश कुमार को सबसे धूर्त नेता बताते हुए कहा, 'नीतीश कुमार कभी किसी के नहीं हो सकते'. वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बिहार की सियासी हलचल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असली पलटूराम नीतीश कुमार नहीं बल्कि बीजेपी के नेता हैं.

संजय राउत की प्रतिक्रिया

पिछले दो दिन से देश की जनता पटना का सियासी तमाशा देख रही है. खबर ये है कि सुशासन कुमार का लालू यादव से दिल भर गया है और वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इसलिए आरजेडी के मंत्रियों ने अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी हैं. 

लालू का फोन नीतीश क्यों नहीं उठा रहे, जेडीयू के विधायक ने बताया

इस बीच पटना में सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस पर रिएक्शन देते हुए जेडीयू विधायक ने कहा है कि नीतीश कुमार लालू यादव का फोन इसलिए नहीं उठा रहे क्योंकि अगर फ़ोन पर लालू गाली दे दिये तो क्या होगा? अणे मार्ग की सुरक्षा बढ़ाई गई क्योकि लालू यादव लठैत को भेज देंगे और अणे मार्ग पर तोड़फोड़ करवा देंगे.

Trending news