Bihar News: नीतीश-कुशवाहा के बीच बयानबाजी तेज, JDU नेता के सवाल पर CM ने कह दी इतनी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11545652

Bihar News: नीतीश-कुशवाहा के बीच बयानबाजी तेज, JDU नेता के सवाल पर CM ने कह दी इतनी बड़ी बात

CM Nitish Kumar: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में उभरा अंतर्कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद कुशवाहा पर बयान दिया.

Bihar News: नीतीश-कुशवाहा के बीच बयानबाजी तेज, JDU नेता के सवाल पर CM ने कह दी इतनी बड़ी बात

Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में उभरा अंतर्कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि पार्टी में रहें बहुत अच्छा, यदि कहीं और जायें तो यह उनकी इच्छा है. गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महागठबंधन बना है और हमलोग साथ हैं. जदयू नेता एवं विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा किए गए एक ट्वीट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है.

मुख्यमंत्री ने और क्या कहा?

उन्होंने पत्रकारों से ही कहा कि इन सब बातों की चर्चा मत करिए. उनसे ही पूछिए कि तीन बार के बाद आप फिर पार्टी में लौटकर आए तो सबने आपको इज्जत दी. सवालिया लहजे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके (उपेंद्र) के मन में क्या है, उस संबंध में मीडिया के सामने और ट्वीट के माध्यम से कोई बात की जाती है क्या? पार्टी के अंदर कोई बात है तो आपस में बैठकर बात की जाती है या ट्वीट किया जाता है?

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में आए तो हमने उनका स्वागत किया, पार्टी में रहें बहुत अच्छा, यदि कहीं और जाएं तो यह उनकी इच्छा. इन सब चीजों पर हमारी कोई प्रतिक्रिया नहीं है, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि इस तरह से इन सब चीजों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. यदि कोई बात है तो पार्टी के अंदर हमेशा लोग बैठकर चर्चा करते हैं. यदि मीडिया में बात आ रही है और ट्वीट कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि कोई बात होगी.

उल्लेखनीय है कि कुशवाहा ने बुधवार को एक ट्वीट कर पार्टी में हिस्सेदारी की ओर इशारा करते हुए लिखा था कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने. ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले.  ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news