Seraikela Latest News: ओडिशा के बंडामुंडा में सरायकेला की बेटी की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने पति, देवर और पति के प्रेमिका पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. ओडिशा पुलिस पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Seraikela News: झारखंड के सरायकेला की बेटी की मौत ओडिशा में हो गई. मामला ओडिशा के बंडामुंडा थाना क्षेत्र के डी-सेक्टर स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 292 का है. यहां एक विवाहिता की शनिवार रात को शव बरामद किया गया. विवाहिता की पिछले साल दिसंबर दस तारीख के दिन ही शादी हुई थी, लेकिन शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महिला की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई.
दरअसल, झारखंड के सरायकेला निवासी निरंजन सत्पथी की बेटी सुभाश्री सत्पथी की शादी 2023 के दिसंबर 10 तारीख के दिन ओडिशा के बंडामुंडा डी- सेक्टर क्वार्टर संख्या 292 के रहने वाले रेलकर्मी आशीष पाणिग्रही के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही सुभाश्री सत्पथी के बीच रिश्तों में तनाव आ गया. वहीं, मृतक के भाई अमित सत्पथी ने रविवार को बंडामुंडा थाना में अपनी बहन सुभाश्री सत्पथी के आत्महत्या को लेकर आशीष पाणिग्रही के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
मृतक के परिवार के लोगों ने आशीष पर आरोप लगाया कि आशीष पाणिग्रही और उसके छोटे भाई चंदन पाणिग्रही ने शादी के कुछ दिन बाद से ही सुभाश्री सत्पथी को प्रताड़ित किया था. आशीष ने अपने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ साथ उसे हमेशा जान से मारने की धमकी भी देता था. साथ ही परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि आशीष की शादी से पहले से ही किसी अन्य एक महिला के साथ नाजायज संबंध रहा है. अमित ने बताया कि यह महिला झारखंड के टाटानगर में रहती है.
शादी के बाद भी आशीष ने अपने पत्नी के रहते हुए भी उक्त महिला के साथ रिश्ता बनाए रखा था. जिस कारण सुभाश्री और आशीष के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी. मगर, हर बार परिवार के लोगो ने दोनों पति पत्नी को ठीक से रहने के लिए समझाते आते रहे थे, लेकिन इस बीच शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सुभाश्री सत्पथी ने अपने कमरे के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में नवविवाहिता के आत्महत्या को लेकर तरह तरह के चर्चे जोर पकड़ ली है.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Award: निरहुआ और प्रियंका सिंह बेस्ट सिंगर, पवन सिंह को मिला ये अवॉर्ड
मृतक सुभाश्री सत्पथी के भाई अमित सत्पथी के शिकायत के आधार पर बंडामुंडा पुलिस ने आशीष पाणिग्रही को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. राउरकेला फोरेंसिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में मृतका सुभाश्री सत्पथी का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट: आनंद प्रियदर्शी
यह भी पढ़ें:भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो में आखिर क्यों नहीं पहुंचे खेसारी लाल यादव? चल रही ये गॉसिप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!