मिस्टर इंडिया हो गए पीनू डॉन, सरेंडर करने पर कोर्ट ने समय का हवाला देकर लेने से मना किया, फिर क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2602920

मिस्टर इंडिया हो गए पीनू डॉन, सरेंडर करने पर कोर्ट ने समय का हवाला देकर लेने से मना किया, फिर क्या हुआ?

समय: शाम 5:51 बजे, स्थान: बेतिया: व्यवहार न्यायालय, पीनू डॉन सरेंडर करने पहुंचे पर कोर्ट ने समय का हवाला देकर उनकी न्यायिक हिरासत लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद बेतिया पुलिस पीनू डॉन को गिरफ्तार करने पहुंचती है. पुलिस पीनू डॉन के कोर्ट से निकलने का इंतजार करती है.

मिस्टर इंडिया हो गए पीनू डॉन, सरेंडर करने पर कोर्ट ने समय का हवाला देकर लेने से मना किया, फिर क्या हुआ?

बेतिया: समय: शाम 5:51 बजे, स्थान: बेतिया: व्यवहार न्यायालय, पीनू डॉन सरेंडर करने पहुंचे पर कोर्ट ने समय का हवाला देकर उनकी न्यायिक हिरासत लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद बेतिया पुलिस पीनू डॉन को गिरफ्तार करने पहुंचती है. पुलिस पीनू डॉन के कोर्ट से निकलने का इंतजार करती है. शाम 6:40 बजे के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए हाथ पांव मारती है, लेकिन यह क्या? पीनू डॉन तब तक मिस्टर इंडिया बन चुके थे. पुलिस कोर्ट कचहरी का चप्पा चप्पा छान मारती है. कोर्ट रूम भी जाती है पर पीनू डॉन वहां से रफूचक्कर हो चुके थे. पीनू डॉन रन और पुलिस सन्न.

अब तक जो पुलिस पीनू डॉन के खिलाफ वारंट जारी कर रही थी, वहीं अब काटो तो खून नहीं वाली स्थिति में आ जाती है. पीनू डॉन के लिए पुलिस बेतिया कचहरी खंगालती है और खुद को खाली हाथ पाती है. थानाध्यक्ष, डीएसपी और एसपी किसी का फोन नहीं उठ रहा है. कोई भी जवाब देने तो छोड़िए, मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं है.

यह तो लापरवाही की हद है. कोर्ट कचहरी से भी डॉन गायब होने लगे तो सोच लीजिए कि पुलिस की तैयारी कितनी पुख्ता थी. पुलिस को इतना तो पता होगा ही कि पीनू डॉन को पकड़ना और पकड़कर रखे रहना कितनी मुश्किल हो सकती है. ऐसे में सरेंडर की खबर आते ही फूलप्रूफ तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन यहां तो पुलिस की तैयारी फुस्स निकली. कोर्ट से पीनू डॉन गायब हो जाते हैं और पुलिस खाक छान रही होती है.

इसे क्या कहेंगे... हाईप्रोफाइल ड्रामा. और क्या कहें. पुलिस को पता था कि पीनू को पकड़ना कितना मुश्किल है फिर भी यह लापरवाही गले नहीं उतर रही. दरअसल, यह पीनू डॉन का मामला तब से हाईलाइट हुआ, जब हाल ही में पीनू डॉन पर आरोप लगा कि शिवपूजन महतो नाम के किसी व्यक्ति का अपहरण कर उसकी जमीन अपने नाम करवा लिया गया.

इस मामले का सीसीटीवी फुटेज मीडिया की सुर्खियों में आया और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसे राजनीति से जोड़ने की कोशिश की थी. उसके बाद से पुलिस रोजाना कभी वारंट तो कभी कुर्की जब्ती की बात कर रही थी. एक दिन पहले बेतिया पुलिस सरिसवा रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल भी गई थी.

आज दोपहर से पीनू डॉन के सरेंडर की खबरें मीडिया में आ चुकी थीं पर पुलिस उससे बेखबर थी. तभी तो पीनू डॉन के सरेंडर करने और कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत लेने से इनकार करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए कोर्ट पहुंची. कोर्ट पहुंची तो क्या देखती है... पीनू डॉन तो कही है ही नहीं. फिर कोर्ट का चप्पा चप्पा छान मारा जाता है लेकिन पुलिस यह मान जाती है कि पीनू डॉन को पकड़ना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- लो! जीतनराम मांझी ने तो विधानसभा चुनाव के लिए इतनी सीटों पर ठोक दिया दावा, अब क्या करेगी बीजेपी-जेडीयू?

इनपुट- धनंजय द्विवेदी​

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news