RJD के बागी विधायक के घरभोज में पहुंचे नीतीश कुमार, आनंद मोहन ने बता दिया सीएम का भविष्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2602810

RJD के बागी विधायक के घरभोज में पहुंचे नीतीश कुमार, आनंद मोहन ने बता दिया सीएम का भविष्य

Bihar Politics: मकर संक्रांति के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चूड़ा दही भोज में शामिल होने जेडीयू सांसद लवली आनंद और राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के सरकारी आवास पर पहुंचे.

नीतीश कुमार

पटना: मकर संक्रांति के मौके बिहार में राजनीति सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आई.  इस मौके पर कई दलों और नेताओं द्वारा चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया. वहीं जेडीयू सांसद लवली आनंद और राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के सरकारी आवास पर भी मकर संक्रांति के मौके दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. इस भोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने के लिए पहुंचे. जहां सांसद लवली आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं का स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार लगभग 15 मिनट तक लवली आनंद और आनंद मोहन के घर रुके.

इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे हैं और अभी भी नचा रहे हैं और आगे भी नचायेंगे. उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में परिवर्तन होगा तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा नीतीश कुमार बिहार से लेकर केंद्र की राजनीति को नचा रहे हैं. 20 साल से आगे भी नचायेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सत्ता में रहेंगे सत्ता में रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Ranchi News: रात को कुत्ते रोते हैं तो गहरा हो जाता है दहशत का साया, बीच सड़क शव दफनाने के बाद पसरा खौफ

वहीं पशुपति पारस की लालू यादव से मुलाकात उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुलाकात किया उनसे पूछिए जिनसे से मुलाकात हुई है उनसे पूछिए. राजद के बागी विधायक चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उनके आवास पर मकर संक्रांति के भोज में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहुंचे थे. हमें आशीर्वाद दिया. हमें बहुत अच्छा लगा. यह मेरा पहला सरकारी आवास भी है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का भोज है और इसमें मुख्यमंत्री का आना बहुत बड़ी बात है.

इनपुट- शिवम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news