Bihar Politics: 2025 फिर से नीतीश अभियान की बेतिया से शुरुआत, एनडीए नेताओं ने तेजस्वी से पूछे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2595921

Bihar Politics: 2025 फिर से नीतीश अभियान की बेतिया से शुरुआत, एनडीए नेताओं ने तेजस्वी से पूछे सवाल

Bihar Politics: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बेतिया में 15 जनवरी को एनडीए कार्यकर्ताओं की सभा होने वाली है.

एनडीए नेताओं ने तेजस्वी से पूछे सवाल

बेतिया: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं एनडीए नेता भी लगातार राजद और महागठबंधन में शामिल दलों पर हमलावर है. बेतिया में एनडीए के पांच प्रवक्ताओं ने राजद पर हमला बोला है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि आप चम्पारण आने वाले है तो बताएं कि 1990 से 2005 तक सिर्फ चम्पारण में 1093 अपहरण हुआ था. उसमें आपका कितना हिस्सा था. उस समय अपहरण उद्योग चला करता था. आपको बताना होगा की 1093 अपहरण में किन नेताओं और किन अधिकारियों का कितना हिस्सा था. यह आपको बताना पड़ेगा की उसके लिए कौन गुनहगार है.

वहीं नीरज कुमार आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी वामपंथी पार्टियों ने राजद को अछूत मान लिया है. राजभवन मार्च में कांग्रेस और वामपंथी पार्टी शामिल थे. उसमें राजद के लोग नहीं गए थे. उन्हें अछूत बना दिया गया है. वह भ्रष्टाचार के युवराज हैं. वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए बोला की राजद 2025 में दस से ज्यादा सीट नहीं हासिल कर पाएगी. चाहे वह कितनी भी यात्रा कर ले. राजद का 10 का लक्ष्मण रेखा है.

बता दें कि बिहार में 2025 के चुनाव को देखते हुए एनडीए में शामिल सभी दल चुनाव तक बूथ स्तर से राज्य स्तर तक अब एक साथ काम करेंगी. 2025 चुनाव में एनडीए 225 सीट का नारा देकर चुनाव मैदान में उतर गई है. 15 जनवरी को बगहा में इसकी शुरुआत होगी. बेतिया के महाराजा स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ताओं की सभा होने वाली है. जिसमें सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष सभा को सम्बोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बताया, चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी क्या करती है

इसी क्रम में बेतिया सर्किट हाउस में एनडीए में शामिल सभी दलों के प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. एनडीए दलों ने बताया कि चुनाव तक सभी दल एनडीए बनकर काम करेंगे और 2025 में 225 सीट जीतकर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news