Muzaffarpur AQI: बिहार के मुजफ्फरपुर में भी कड़ाके की ठंड के साथ शहर की हवा जहरीली होती जा रही है. मुजफ्फरपुर शहर का AQI 383 तक पहुंच चुका है. शहर के अलग-अलग इलाकों में AQI खतरनाक लेवल पर है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur AQI: बिहार में एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों का आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कड़ाके की बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ा दी है. वहीं कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बेहद खतरनाक होता जा रहा है. मुजफ्फरपुर में भी कड़ाके की ठंड के साथ शहर की हवा जहरीली होती जा रही है. मुजफ्फरपुर शहर का AQI 383 तक पहुंच चुका है. शहर के अलग-अलग इलाकों में AQI खतरनाक लेवल पर है.
खासकर दाऊदपुर कोठी इलाके में AQI सबसे ज्यादा है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर इसका काफी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर शहर के दाउदपुर कोठी का AQI 383 के साथ ही जिला समाहरणालय और काजी मोहम्मदपुर का पॉल्यूशन स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है. इसके बाद भी नगर निगम की ओर से पानी का छिड़काव नहीं होने से शहर में धूल के कारण धुंध जैसा स्थित है.
यह भी पढ़ें- JDU कार्यालय से रवाना हुआ NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन रथ, एकजुटता का संदेश देते हुए करेगी बिहार का दौरा
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में राजधानी पटना का भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पटना के न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. वहां ज्यादा घना कोहरा और बर्फीली हवा चल रही है. जिसके वजह से लोगों को काफी ठंड लग रही है. ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है और अलाव के आगे ही बैठे हुए दिन गुजर रहा है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!