नालंदाः नालंदा के अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा खण्डहर के समीप एक बार फिर प्राचीन काल के अवशेष मिले हैं. यहां स्थित देहरा तालाब की खुदाई के दौरान एक दीवार सामने आ गई. लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली योजना से तालाव की खुदाई जेसीबी मशीन से कराया जरहा था. खुदाई के दौरान तालाब में पालकालीन सीढ़ी घाट के अलावे कई अवशेष मिले जिसे ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुरातत्व विभाग ने अवशेषों के साथ कि गई छेड़छाड़ को लेकर नाराजगी भी जताई है....देखिए पूरी ख़बर !