भोजपुरी गानों पर दमदार रील बना कर मशहूर हुईं शिल्पी राघवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पी 'दिल ले गया परदेसी' गाने पर क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. उनका यह वीडियो फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो गया है. शिल्पी की मुस्कान और उनकी एक्टिंग का जादू फैंस को पूरी तरह से दीवाना बना रहा है. वीडियो में शिल्पी के बेमिसाल अंदाज ने फँस को खूब आकर्षित किया. उनके इस प्यारे अंदाज को देखने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. शिल्पी राघवानी का यह वीडियो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को और भी पुख्ता करता है.