Tejashwi Yadav Video Call To BPSC Candidates: 13 दिसंबर 2024 को बिहार में आयोजित हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है. पटना के गर्दनीबाग में पिछले दो दिनों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से बात की और आगामी 4 जनवरी से उनके धरने से जुड़ने का वादा किया है. देखें वीडियो.