बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है. सिन्हा ने कहा कि जब तेजस्वी यादव विधानसभा में उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया था. सिन्हा ने याद दिलाया कि उस समय उन्होंने 94 लाख परिवारों के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर देने की मांग की थी, लेकिन तेजस्वी ने माइक तक बंद करवा दिया था. अब जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. सिन्हा ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी गरीबों के हितैषी नहीं रहे, और सत्ता तक पहुंचने के लिए हर समझौता करेंगे, लेकिन बिहार की जनता का सम्मान नहीं करेंगे.