Samastipur News: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. कुछ ऐसा ही वाक्या बिहार के समस्तीपुर स्टेशन पर देखने को मिला. समस्तीपुर स्टेशन पर दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची थी. इंजन बदलने के बाद जब ट्रेन अपने गंतव्य के लिए बढ़ने लगी. इस दौरान एक यात्री चलती ट्रेन को पकड़ने को कोशिश करने लगा. इसी क्रम में उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ट्रेन के नीचे गिर गया. जहां यात्री के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई. लेकिन उस शख्स को एक खरोंच तक नहीं आई. देखें वीडियो.