जवेरिया खानम नाम की एक पाकिस्तानी महिला 05 दिसंबर को कोलकाता निवासी अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंची. जहां भारत में उसका स्वागत किया गया. समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह भारत आकर बेहद खुश हैं. उन्होंने वीजा दिलाने में भारत सरकार की मदद के लिए धन्यवाद भी दिया. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे समय से वीजा के लिए प्रयास कर रही थीं और आखिरकार मुझे मिल गया. सरकार ने उन्हें 45 दिनों का वीजा दे दिया है. उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हम पिछले पांच साल से रिश्ते में हैं...हम लंबे समय से वीजा के लिए प्रयास कर रहे थे और आख़िरकार, ऐसा हुआ.