बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि इस तरह की भाषा लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है और यह महिलाओं का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें सशक्त किया है, जबकि राजद ने ऐसा कुछ नहीं किया. मंत्री ने सवाल उठाया कि अगर लालू यादव की बेटियां हैं, तो क्या उन्हें इस तरह की टिप्पणी पर शर्म नहीं आई? उन्होंने राजद के नेताओं से माफी मांगने की मांग की और कहा कि महिलाओं का सम्मान करने के लिए यह जरूरी है. मंत्री ने यह भी जोड़ा कि सीएम नीतीश कुमार ने पंचायती राज और नगर निकायों में भी महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है.